Uncategorized

गरियाबंद गरियाबंद एसपी ने जिले के ज्यादातर थाना प्रभारी बदले, देखिए कौन हैं

 

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

न्यूज़ गरियाबंद गरियाबंद एसपी ने जिले के ज्यादातर थाना प्रभारी बदले, देखिए कौन हैं आपके थाने के नए दरोगा जी
गरियाबंद। जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए ज्यादातर थाना प्रभारियों को बदल दिया है जिले के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।

 

निरीक्षक वेदवती दरियो को अजाक थाना प्रभारी गरियाबंद से फिंगेश्वर थाना प्रभारी बनाया गया है, इसी प्रकार सत्येंद्र श्याम को देवभोग से हटाकर अमलीपदर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, निरीक्षक बसंत बघेल को फिंगेश्वर से पांडुका थाना प्रभारी बनाया गया है, निरीक्षक हर्षवर्धन बैस को पायलीखंड से देवभोग थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है, निरीक्षक संतोष भोआर्य को पांडुका से नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, निरीक्षक अरुण सोम को प्रभारी रीडर शाखा से अजाक थाना प्रभारी गरियाबंद बनाया गया है, उप निरीक्षक नवीन राजपूत को अमलीपदर से पीपरछेड़ी।

 


उप निरीक्षक सुमनलाल पोया को पीपरछेड़ी से पायलीखण्ड,उप निरीक्षक संतोष जायसवाल को देवभोग से पुलिस कैंप प्रभारी कुल्हाड़ीघाट,उप निरीक्षक सचिन गुमास्ता को प्रभारी रक्षित केंद्र से प्रभारी दर्रीपार कैंप की जिम्मेदारी सौंपी गई है, सहायक उपनिरीक्षक रामायण उपाध्याय को रक्षित केंद्र गरियाबंद से प्रभारी रीडर शाखा पुअ.कार्यालय बनाया गया है।

रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button