Chhattisgarh- के प्रथम मुख्यमंत्री जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बेमेतरा के किसान नेता और जोगी कांग्रेस के संस्थापक सदस्य योगेश तिवारी ने कहा कि अजीत जोगी के निधन से उनके लिए राजनीतिक शून्यता की स्थिति निर्मित हो गई है ,अजीत जोगी उनके राजनीतिक गुरु थे उन्होंने ही राजनीतिक क,ख, ग सिखाते साधारण कार्यकर्ता को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में दो बार उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए टिकट दिया था।
योगेश तिवारी ने कहा कि अजीत जोगी का सदैव उन पर स्नेह बना रहा, अजीत जोगी की राजनीति का आभा व व्यक्तित्व इतना विशाल था कि हर कठिन चुनौती सरल हो जाती थी। अजीत जोगी हमेशा उनके सुख-दुख में खड़े रहे। योगेश तिवारी ने कहा कि उनके जैसे एक साधारण परिवार का युवा राजनीति के क्षितिज में विद्यमान रह कर कद्दावर नेता के खिलाफ दबंगता के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा तथा दूसरी बार नई पार्टी जनता कांग्रेस के टिकिट से विधानसभा चुनाव में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की ।अजीत जोगी की सर्वोच्च भूमिका का ही परिणाम था।
योगेश तिवारी ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि अजीत जोगी के स्नेह का ऋण वो ताउम्र नही उतार सकते।
योगेश तिवारी ने अजीत जोगी के अंतिम संस्कार के विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कल शनिवार को अजीत जोगी का पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे सागौन बंगला रायपुर से बिलासपुर मरवाही सदन 11 बजे पहुँचेगा। वहां से कोटा रतनपुर केंदा मार्ग होते हुवे उनके गृह ग्राम जोगिसार से गौरेला के पैतृक जोगी निवास पहुचने के बाद सेनेटोरियम(मरवाही विधानसभा) में लाक डॉउन के नियमो का पालन करते अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100