देवेंद्र यादव ने किया हुडको में नवनिर्मित सियान सदन का उदघाटन

भिलाई – आज प्रातः 8:00 बजे आमडी नगर हुडको में नवनिर्मित सियान सदन का उद्घाटन विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव ने किया इस अवसर पर हुडको के वरिष्ठ जन एवं पार्षद गण सुरेखा खटीक और दिनेश यादव उपस्थित रहे वही अरुण अग्रवाल, लोकेश साहू, शेख अकरम, मालवीय अरुण ठक्कर, प्रीति अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, ज्योति, प्रकाश कन्नौजी ,प्रभात साहू, कुंती साहू और धनेश्वरी साहू आदि प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे उद्घाटन के दौरान महापौर में व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए सभी वरिष्ठजनों से आग्रह किया कि वे इस भवन का पूरी तरह से उपयोग करें और जो भी कमियां होगी उन्हें शीघ्र पूर्ण कर दिया जाएगा उपस्थित वरिष्ठ जनों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए विधानसभा में हुडको के रजिस्ट्रीकरण का मुद्दा उठाने पर विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया और अपने विषय में विचार करते हुए सियान सदन आरंभ करने पर कोटी शह धन्यवाद और आशीर्वाद दिए इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी गिरी राव ने 20 कुर्सियां और टेबल सियान सदन को देने का वादा किया महापौर यादव के साथ विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर और महापौर परिषद के नीरज पाल तथा निगम के जोन आयुक्त बीके देवांगन अभियंता सुनील दुबे उप अभियंता श्वेता महेश्वर एवं जनसंपर्क अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे !