देश दुनिया

ममता सरकार का बड़ा फैसला, बंगाल में दी सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत | All places of worship mandir masjid gurudwara will open This will be implemented from 1st June West Bengal CM Mamata Banerjee | nation – News in Hindi

ममता सरकार का बड़ा फैसला, बंगाल में दी सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने धार्मिक स्थल खोलने की दी मंजूरी

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने कुछ नियम भी तय किए हैं. सभी धार्मिक स्थलों को पहले सैनिटाइज किया जाएगा और एक बार में 10 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को सभी धार्मिक स्‍थलों को खोलने की मंजूरी दे दी है. मुख्‍यमंत्री का आदेश एक जून से प्रभावी हो जाएगा. राज्‍य में सभी पूजा स्थल, मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा को खोलने की मंजूरी दे दी गई है. हालांकि धार्मिक स्‍थलों में किसी भी तरह की सभा का आयोजन नहीं होगा.

इसके लिए सरकार ने कुछ नियम भी तय किए हैं. सभी धार्मिक स्थलों को पहले सैनिटाइज किया जाएगा और एक बार में 10 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे.

ममता ने रेलवे के पश्चिम बंगाल श्रमिक विशेष ट्रेन भेजने पर PM से दखल का अनुरोध किया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में रोज श्रमिक विशेष ट्रेन भेजने की रेलवे की कथित ‘सनक’ भरी कार्यप्रणाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की. साथ ही भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि ऐसे वक्त में राजनीति न करे जब राज्य कोरोना वायरस महामारी और अम्फान चक्रवात से हुई तबाही की दोहरी चोट से उबरने की कोशिश में लगा है.

उन्होंने कहा कि राज्य का अधारभूत ढांचा अम्फान चक्रवात के बाद अपनी अधिकतम सीमा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पश्चिम बंगाल इस स्थिति में वहां दैनिक आधार पर प्रवासियों को लेकर काफी कम ट्रेनें पहुंचे.

बनर्जी ने कहा कि रेलवे द्वारा काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में लाने को राज्य जन स्वास्थ्य के लिये गंभीर खतरे के तौर पर देखता है. उन्होने कहा कि दबाव ‘आदर्श व अच्छी तरह से प्रबंधित’ होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी और चक्रवात से हुई तबाही की दोहरी मार झेल रही है. हमारा आधारभूत ढांचा अधिकतम सीमा पर काम कर रहा है. रेलवे अपनी सनक और पसंद के हिसाब से राज्य में रोज श्रमिक विशेष ट्रेनें भेज रहा है, वह भी हमें जानकारी दिये बिना.’

ये भी पढ़ें: 

बंगाल के इस अस्‍पताल से एक ही दिन में 101 कोरोना संक्रमित स्‍वस्‍थ होकर लौटे

दिल्‍ली एम्‍स में 195 स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव, डॉक्‍टरों ने कहा- प्रशासन बेपरवाह

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 29, 2020, 5:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button