Uncategorized

अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के आर्थिक विकास के लिए क्रियान्वित अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 116 लक्ष्य निर्धारित

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के आर्थिक विकास के लिए क्रियान्वित अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 116 लक्ष्य निर्धारित

कवर्धा,  जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के आर्थिक विकास के लिए क्रियान्वित अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए जिले को 116 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रति इकाई लागत 50 हजार रूपये है, लक्ष्य में दर्शित ऋण राशि न्यूनतम है और अधिकतम ऋण स्वीकृति बंधनकारी नहीं है। इन वर्गो के 33 प्रतिशत महिला हितग्राहियों का चयन करते हुए, 20 प्रतिशत कृषि एवं भूमि विकास, 10 प्रतिशत लघु एवं कुटीर उद्योग, 10 प्रतिशत परिवहन, 60 प्रतिशत सेवा क्षेत्र में लाभान्वित किया जाना है। जिले के प्राप्त लक्ष्य बैंक शाखावार विभाजन कर प्रेषित कर दिया गया है। लक्ष्य पूर्ति के लिए लक्ष्य से दुगुना प्रकरण तैयार कर इस योजना के अंतर्गत बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, इंग्लिश कोचिंग क्लासेंस, स्वसहायता समूह का लेखा संधारण, हेयर कटिंग सेलून, ब्यूटी पार्लर, चाय केंटिग एवं मुर्गी पालन, फुटकर विक्रेता, मसाला उद्योग, कृत्रिम आभूषण निर्माण एवं व्यवसाय, इलेक्ट्रानिक मोटर पंप मरम्मत, खनिज आधारित व्यवसाय, कम्प्यूटर हार्डवेयर मरम्मत, स्टील फ्रेब्रिकेशन, वर्मी कम्पोज खाद निर्माण, फाइल मेकिंग व्यवसाय आदि व्यवसाय को सम्मिलित किया गया है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा और नगरीय निकाय कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया और सहसपुर लोहारा को आवेदकों के चयन एवं व्यवसाय की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रकरण तैयार कर वांछित दस्तावेजों के साथ में अनुंशसा सहित दो प्रतियों में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कवर्धा को भेजने निर्देशित किया है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button