Uncategorized

अंतर-जिला टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा परिचालन एवं आवागमन हेतु ऑनलाईन ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अंतर-जिला टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा परिचालन एवं आवागमन हेतु ऑनलाईन ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य

कवर्धा, 29 अप्रैल 2020। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन मुख्यालय के पूर्व में जारी दिशा-निर्देश के अंतर्गत सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं, साधनों के संचालन को स्थगित रखा गया था, जिसे वर्तमान में परिवहन आयुक्त के आदेश के परिपालन में आम जनता की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कबीरधाम जिले के भीतर व अंतर-जिला(एक जिले से दूसरे जिले) आवागमन के लिए टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा के परिचालन हेतु निर्देश जारी किये है। इसके तहत जिले के भीतर टैक्सी, ई-रिक्शा का परिचालन नियमानुसार हो सकेगा। अंतर-जिला टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा परिचालन एवं आवागमन हेतु ऑनलाईन ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य है। सीजी कोविड-19 ई-पास एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रीगण नियमानुसार ई-पास हेतु आवेदन कर सकते है। वेबलिंक ीजजचः//मचें.बहबवअपक19.पद के माध्यम से भी मोबाईल से भी मोबाईल नंबर से रजिस्टर कर अंतर जिला आवागमन के लिए ई-पास हेतु आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाईन ई-पास के बिना अंतर-जिला टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा परिचालन की अनुमति नहीं होगी। बिना अनुमति परिचालन की दशा में कार्यवाही की जा सकेगी। टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा में यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग कराना होगा, स्वच्छता एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना, नियंत्रण हेतु जारी अन्य एडवाईजरी का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/758080410

Related Articles

Back to top button