छत्तीसगढ़

दिव्यांग बच्चों ने राज्य स्तरीय खेलकूद में जीते दर्जनों मैडल

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार-  जिला मिशन संचालक एवं कलेक्टर बलौदाबाजार के निर्देश पर जिला मिशन समन्वयक आरएस राव के मार्गदर्शन में जिले के दिव्यांग बच्चों का प्रथम राज्य स्तरीय क्रीडा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पांच से सात फरवरी तक बिलासपुर में आयोजित की गई। इसमें राज्य भर से 1400 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें बलौदाबाजार जिले के एपीसी समावेशी शिक्षा प्रभारी मनोहर लाल साहू के नेतृत्व में 49 सदस्यों की टीम को जिला मिशन समन्वयक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पांच फरवरी को रवाना किया गया। जिसमें से 30 बच्चों ने अपना जौहर दिखलाया तथा सभी बच्चों ने मैडल प्राप्त किया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने मिडिल (जूनियर) हाई एवं हायर सेकण्डरी (सीनियर) वर्ग में बालक/बालिकाओं ने हिस्सा लिया। विभिन्ना प्रतियोगिता में बलौदाबाजार जिले ने ओवर ऑल चैम्पियन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में जिले के बच्चों ने 100 मीटर दौड़ ज्योति बलौदाबाजार एवं भूपेन्द्र भाटापारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा सिमगा प्रथम, बैशाखी दौड़ आशा सिमगा प्रथम, जलेबी दौड़ पूजा सिमगा प्रथम एवं फुटबाल किक देवेन्द्र कसडोल प्रथम रहे। सीनियर वर्ग में लंबी कूद विजय सिमगा प्रथम, गिफ्ट पेंकिग में विजय सिमगा प्रथम, जूनियर वर्ग में एकल नृत्य चितरंजन बिलाईगढ़ द्वितीय, बॉस्केट बॉल अश्विनी द्वितीय, 100 मीटर दौड़ पूजा सिमगा द्वितीय, सीनियर वर्ग में कुर्सी दौड में शीला कसडोल द्वितीय, गोलाफेंक विजय सिमगा द्वितीय, सुलेख पिंकी पलारी द्वितीय, क्लेवर्क (मिट्टी की मूर्ति कला) पिंकी पलारी द्वितीय, मटका फोड़ डोमेश भाटापारा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राज्य स्तरीय इस आयोजन में सहायक जिला परियोजना समन्वयक मनोहर लाल साहू के अलावा बीआरपी कसडोल, सविता चंभारे, बिलाईगढ़ से शिक्षक राजकुमार टंडन, भाटापारा से बीआरपी प्रीति देशमुख, पलारी से कुंज बिहारी कश्यप, बलौदाबाजार से पुरुषोत्तम साहू, सिमगा से अर्चना यादव, जिला परियोजना कार्यालय से देवेन्द्र कुमार सोनी के अलावा शिक्षक दुर्गेश तिवारी एवं श्री निर्मलकर तथा पालकों का विशेष सहयोग रहा।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button