खास खबरछत्तीसगढ़

Forest- विभाग ने मीडिया को बताया कि कोसमी और चिता माड़ा में भी हाथी का मल और पैरो के निशान दिखाई पड़ रहा

 

 

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

-वन विभाग ने मीडिया को बताया कि कोसमी और चिता माड़ा में भी हाथी का मल और पैरो के निशान दिखाई पड़ रहा

 

गरियाबंद से सबका संदेश के लिए भूपेंद्र गोस्वामी की खबर

हाथियों का दाल अब टेगनाही में आ धमका लगभग 2 एकड़ के फसल का किया नुकसान छुरा ग्रामीण कल ढलते शाम को 23 हाथियो के दल जामली कुड़ेमा छुरा वन परिक्षेत्र में पहुँचा था जो कि वन विभाग के प्रयास से कल कोई नुकसान तो नही हुआ क्योकि वन विभाग द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किया गया था लेकिन आज ग्राम पंचायत पिपराही में तड़के सुबह 5 बजे फिर उसी हाथियों का दल पिपराही आ पहुचे और एक कन्हैया पटेल नामक किसान के 2 एकड़ के धान के कटी फसल को पूरी तरह रौंद कर टेगनाही तरफ निकल गए । अभी फिरहाल हाथी पिपराही कोसमी के जंगल मे घुस गए हैं। वन विभाग द्वारा आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट रहने के लिए चेतावनी दे दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी कल रात्रि में जमली के जंगल होते हुए बहेराभाटा गाँव पहुँच फिर बहेराभाटा से दादर गाँव की ओर से आज टेगनाही जंगल में आ पहुँचा हैं। जिसकी पड़ताल की जा रही । वन विभाग ने मीडिया को बताया कि कोसमी और चिता माड़ा में भी हाथी का मल और पैरो के निशान दिखाई पड़ रहा हैं। वन विभाग छुरा के वन कर्मी धनेश सिन्हा ने बताया कि किसान को हुए नुकसान का रिपोर्ट बनाकर मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button