देश दुनिया

29 राज्यों में कोरोना के 33 हजार एक्टिव केस, मुंबई में अकेले 35 हजार संक्रमित-total number of corona cases in 29 states stand at 33 thousand but Mumbai alone has more than 35 thousand patients | nation – News in Hindi

LIVE UPDATES: 29 राज्यों में कोरोना के 33 हजार एक्टिव केस, मुंबई में अकेले 35 हजार संक्रमित

मुंबई में कोरोना के 33 हजार केस हो चुके हैं.

Maharashtra Coronavirus Live Updates: मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1438 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया.

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) को तबाह कर दिया है. महाराष्ट्र के 60 फीसदी से ज्यादा केस मुंबई में ही है. इतना ही नहीं 29 राज्यों में जितने कुल मरीज हैं उससे ज्यादा संक्रमित अकेले मुंबई में ही है. संक्रमित मरीजों की संख्या में यहां कोई कमी नहीं आती दिख रही है. हर दिन यहां हजारों नए केस सामने आ रहे हैं.

पढ़ें लाइव अपडेट्स:-

##मुंबई में 35 हज़ार पार
मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1438 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया, जबकि इस महामारी से 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में महानगर मुंबई में 1438 नये मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35,273 हो गई है. बीएमसी ने बताया कि महानगर में कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1135 हो गई है. .##महाराष्ट्र के 60% केस मुंबई में

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2598 केस सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,546 हो गई है. जबकि, अकेले मुंबई में ये मरीजों की संख्या 35,273 है. यानी 60 फीसदी से ज्यादा. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 31.36 प्रतिशत बताया जा रहा है, जबकि मृत्यु दर 3.32 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में हुई 85 मौतों में से 38 सिर्फ मुंबई में ही हुई हैं.

##29 राज्यों पर भारी मुंबई
कई आंकड़े डराने वाले हैं. 29 राज्यों में कुल मिलाकर 33 हजार 92 मामले हैं. जबकि अकेले मुंबई में 35 हजार से ज्यादा केस हैं, जबकि देश के 30 राज्यों में कुल मिलाकर 1 हजार 87 मौतें हुई हैं और सिर्फ मुंबई में 1135 लोगों की मौत हुई है.

##मुंबई में  382% की बढ़त

देश में पिछले 27 दिनों में 371 फीसदी कोरोना के मरीज बढ़े हैं. जबकि में ये बढ़ोतरी 382% है. मुंबई में मई के महीने में कोरोना की रफ्तार देश के मुकाबले 10% से ज्यादा रही. 30 अप्रैल तक मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 7061 था. जबकि, 27 मई तक 34 हजार 18 मामले हो गए. यानी मरीजों की संख्या में 382 परसेंट का इज़ाफा.

ये भी पढ़ें:

UP के ज्यादातर जिलों को बदले मौसम से राहत लेकिन इन 4 शहरों में तपिश जारी

देश में 30 ग्रुप कर रहे कोरोना वैक्सीन पर काम, फरवरी 2021 तक मिलेगी गुड न्यूज

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 29, 2020, 7:47 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button