छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

किसान संगवारी के शोषण के खिलाफ छग प्रगतिशील किसान संगठन ने भरी हुंकार

दुर्ग। ग्राम बोरी के मिलन चौक में धमधा ब्लाक के किसान संगवारियों की बैठक हुई। बैठक में किसान संगवारियों का मार्गदर्शन करने के लिये छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्त, अध्यक्ष आई के वर्मा, महासचिव झबेंद्र भूषण दास वैष्णव, जिला अध्यक्ष उत्तम चंद्राकर, जिला महासचिव बाबूलाल साहू और दुर्ग ब्लाक के अध्यक्ष परमानंद यादव को आमंत्रित किया गया था। किसान संगवारियों ने बताया कि उनकी नियुक्ति आत्मा योजना के अंतर्गत सरकार की कृषि योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में मदद करने के लिये 5 सौ रुपये प्रति माह के मानदेय पर दस साल पहले की गई थी आज तक मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है, किसान संगवारियों से सहायक ग्राम सेवक के कार्य लेते हुए सभी कार्यालयीन कार्य कराये जाते हैं, मंत्रियों और अधिकारियों के स्वागत सत्कार की तैयारी में और यहां तक कि चुनाव जैसे कार्य में किसान संगवारियों का उपयोग किया जाता है, किसान संगवारियों को माह में 10-12 दिन तक कार्य लिए जाते हैं और उन्हें राज्य सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम पारिश्रमिक के बराबर राशि का भुगतान नहीं किया जाना है, शासन प्रशासन तक अपनी परेशानियों को रखने के लिये घमधा ब्लाक किसान संगवारी संघ का गठन करने का निर्णय लिया गया है, तदर्थ कमेटी गठित की गई है। जिसके संयोजक – हरिनारायण पटेल, उपसंयोजक – संतोष वर्मा, सदस्य हेमंत कुमार, संतोष बंछोर, धनराज साहू, रामकुमार वर्मा, संतोष साहू, दिलेश्वर यादव, परमानंद ठाकुर जगमोहन साहू, नंदकिशोर वर्मा बनाए गए है। बैठक में धमधा ब्लाक के 60 पंचायतों के किसान संगवारी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने किसान संगवारी संघ को पूरा समर्थन और सहयोग करने का भरोसा दिया है। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के नेतृत्व में धमधा ब्लाक किसान संगवारी संघ का प्रतिनिधिमंडल मानदेय वृद्धि सहित अपनी अन्य समस्याओं को 27 फरवरी को दुर्ग जिला के उप संचालक कृषि से भेंट करेगा।

Related Articles

Back to top button