डेंगू से बचाव के लिए चरोदा निगम आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

BHILAI 3। नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा में डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये आयुक्त कक्ष में बैठक रखी गई, उक्त बैठक में डेंगू से संबंधित बचाव के लिए किये जाने वाले उपाय के अंतर्गत सभी वार्डो में निरीक्षण कर यह सुनिश्चत करें कि कही पर भी वार्ड में पानी का ठहराव नहीं हो, इसके साथ ही कुलरों एवं अन्य बर्तनों, ड्रमों में पानी का जमाव नहीं होने दें। इसके साथ ही समस्त मितानीनों एवं मितानीन प्रेरकों के पास टेमीफास घोल का उपलब्धता सुनिश्चत करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जहॉ पर भी साफ पानी का ठहराव होता हो तो उसमें दवाई का छिड़काव किया जावे। सभी वार्ड में मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समुह के सदस्यों को जागरूक करते हुये सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये गये।
बरसात पूर्व सभी छोटी-बड़ी नाली, नालों की व्यापक रूप से सफाई जारी है, जिसे शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। लाक डाउन के दौरान कुछ व्यवसायियों के दौरान निर्देशो का पालन नहीं करने के कारण जुर्माना लगाया गया। उक्त बैठक में आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, विशेष रूप से संजीव दुबे सी.पी.एम एवं शेख असलम स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित रहें एवं विषय संबंधित जानकारी विस्तार से दिये। स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल चंद्राकर, बीनु वर्मा, सफाई दरोगा कौशल तिवारी, हरीश चंद्र दीक्षित, गजानंद धीवर, ऐवेन्द्र वर्मा एवं एस.एल.आर.एम सेंटर के सुपरवाईजर श्रीमती दुर्गा पाण्डेय, अजंता पिंपलकर, रोहणी वर्मा, इलेश मरकाम, रवि वर्मा, अरूण कुंजाम, ताम्रध्वज साहू आदि उपस्थित थे।