छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वाइन फ्लू की 107 ने कराई जांच, 1 संदिग्ध प्रकरण को इलाज के लिए भेजा गया जिला अस्पताल

दुर्ग। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मामलों की स्क्रीनिंग के लिए 3 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जी. एस. ठाकुर ने कलेक्टर श्री अंकित आनंद के निर्देशानुसार स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। जिले में स्वाइन फ्लू की बीमारी फैलने के कारण स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाकर संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 107 प्रकरणों की स्क्रीनिंग में स्वाइन फ्लू का एक संदिग्ध मरीज मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। छावनी के आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच में एक मरीज को स्वाइन फ्लू का संदिग्धता के आधार पर मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिले में स्वास्थ्य अधिकारी ने नयापारा स्थित यादव मंगल भवन एम्बुलेंस में स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण भी किया। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही थी। इसके अलावा कृष्णानगर के प्राथमिक शाला में एम्बुलेंस में शिविर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीन शिविरों में कुल 107 मरीजों की जांच की गई जिसमें मात्र 1 मरीज स्वाइन फ्लू संदिग्ध पाया गया। जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में शिविर लगाकर स्वाइन फ्लू मरीजों को स्क्रीनिंग की जा रही है तथा संदिग्ध प्रकरण पाए जाने पर तुरंत चिकित्सा आरम्भ कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button