सर्व समाज का नागरिक अभिनंदन समारोह
भिलाई के जैसे ही शिक्षा का हर जगह बनाएंगे माहौल-भूपेश
दुर्ग। गहरा प्रेम और विश्वास छत्तीसगढ़ के समाज की शक्ति रही है। पहले दो घरों के बीच के दीवार में छेद बनाए जाते थे। इस छेद के माध्यम से दो अलग-अलग परिवार और समाज के बीच आपसी प्रेम, भाई-चारा और सौहार्द्र, व्यवहार होता था। इस छेद के जरिये लोग एक दूसरे की जरूरत और आवश्यकता को पूरा करने के साथ ही एक दूसरे के दुख-सुख के सहभागी बनते थे। उन्होंने कुछ पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा कि पहले चूल्हे में खाना बनता था, लोग इस छेद के माध्यम से एक दूसरे से गोडसी के लिए आग भी लेते थे। साग-सब्जी का आदान-प्रदान भी इसी छेद के माध्यम से होता था। इतना खुला, प्रेम करने वाला समाज हमारा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में सर्व समाज द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी जाति से हो, मितान बदे जाते थे। अब यह परंपरा कमजोर हो रही है। इसे आगे बढ़ाना है। सर्व समाज की शक्ति से ही छत्तीसगढ़ मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि जब भी छत्तीसगढ़ को जरूरत पड़ी है, समाज प्रमुख सामने आए हैं और छत्तीसगढ़ महतारी के लिए कार्य किया है। श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मुझे विश्व के कोने-कोने से फोन आए। अधिकतर भिलाई के युवा थे जो अच्छी शिक्षा पाकर विदेशों में भी हमारा नाम रौशन कर रहे हैं। इस एजुकेशन हब की तरह ही छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में भी शिक्षा को मजबूत करना है। मजबूत शिक्षा के बूते ही सर्व समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी एकता ही छत्तीसगढ़ को मजबूत करती है। जब आप एक साथ छत्तीसगढ़ महतारी के लिए खड़े होते हैं तो इसे संवारने का हमारा संकल्प और भी मजबूत होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती को आगे बढ़ाने के लिए 2500 रुपए धान खरीदी और कर्ज माफी जैसे कार्य किए गए हैं। हम छत्तीसगढ़ महतारी को संवारने, उसके बच्चों के उन्नत विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सभी समाज के लोग यहां एकत्रित हुए हैं। इसे देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। आप सभी के समन्वित प्रयत्न से छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। सभी विकास में भागीदार बन रहे हैं। इस तरह से सामूहिक कार्य से ही विकास बहुत तेजी से बढ़ता है। श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए फैसलों से समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचा है और सब के चेहरे में उत्साह छलक रहा है। इस मौके पर विधायक एवं भिलाई नगर निगम के महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। उनके नेतृत्व से छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की राह पर बढ़ रहा है। बरसों पहले पुरखों का देखा हुआ संकल्प पूरा हो रहा है। इस मौके पर सर्व समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।