छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज राजभाषा हिन्दी पर वेबिनार का आयोजन और कोविड पर चर्चा

BHILAI। भिलाई उपकेंद्र की राजभाषा अधिकारी तथा उप महा प्रबंधक श्रीमती पारमिता महान्ति ने बताया की  सेल, सेट, भिलाई उप केंद्र एवं सदस्य नराकास भिलाई-दुर्ग 29 मई को अपरान्ह 3 बजे से राजभाषा हिन्दी पर एक वेबिनार का आयोजन करने जा रहा है जिसका शीर्षक है कोविड के साथ भी कोविड के बाद भी।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता, डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग, सह सीईओ भिलाई इस्पात संयंत्र होंगे तथा अध्यक्षता जगदीश अरोडा़ ई डी सेट, सेल रांची एवं विशिष्ट अतिथि हरिश सिंह चौहान संयुक्त निदेशक राजभाषाए गृह विभाग भोपाल रहेंगे। इस कार्यक्रम में नराकास के विभिन्न सदस्य संस्थाओं के प्रतिभागियों द्वारा भाषण तथा प्रस्तुतीकरण के जरियेए कोविड काल में हुई दिक्कतेंए नई कार्यप्रणाली एवं भविष्य की चुनौतियों तथा संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व राजभाषा अधिकारी डॉ बी एम तिवारी, सेल सेट के मुख्य महाप्रबंधक श्रवण कुमार वर्मा सभी सदस्य संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button