देश दुनिया

Vande Bharat Mission 1100 Indian citizens reach homeland 6 countries flight schedule nodakm | इन 6 मुल्कों से आज अपने वतन को रवाना होंगे 1100 भारतीय नागरिक, जानें पूरा फ्लाइट शेड्यूल | delhi-ncr – News in Hindi

इन 6 मुल्कों से आज अपने वतन को रवाना होंगे 1100 भारतीय नागरिक, जानें पूरा फ्लाइट शेड्यूल

जारी है विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों का अपने वतन पहुंचने का सिलसिला.

वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत, अब तक तक विदेशों से 8 नवजात और 168 छात्रों के सहित करीब 2650 भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को अपने वतन लाया जा चुका है.

नई दिल्‍ली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच विदेश में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों को मिशन वंदे भारत (Vande Bharat Mission) के जरिए अपने वतन लाने की कवायद जारी है. आज इस वंद भारत मिशन के चौथे दिन विदेशों में फंसे करीब 11 सौ भारतीय नागरिकों को भारत लाने की कवायद की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि आज देर रात्रि तक 6 देशों में फंसे करीब 1100 छात्रों को उनके घरों तक पहुंचा दिया जाएगा. आज जिन विदेशी शहरों से भारतीय नागरिकों की वतन वापसी होनी है, उसमें रियाद, लंदन, ढाका, सिंगापुर, मनीला और नेवार्क शामिल है. इन छह देशों में सबसे पहले रियाद से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-926 आज रात 8 बजे दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी.

यह हैं आज आने वाली फ्लाइट्स का पूरा शेड्यूल
वंदे भारत मिशन के तहत, आज छह विदेशी शहरों से करीब 1100 से अधिक भारतीय नागरिकों को भारत लाया जाएगा. नागरिक उड़डयन मंत्रालय द्वारा जारी शेड्यूल के तहत, आज पहली स्‍पेशल रेस्‍क्‍यू फ्लाइट AI-1343 सिंगापुर से सुबह करीब 9:20 पर रवाना होगी. यह फ्लाइट आज दोपहर करीब 12.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं, आज की दूसरी फ्लाइट AI-0162 लंदन से सुबह करीब 9:45 बजे रवाना होकर रात्रि करीब 10:50 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचेगी. तीसरी फ्लाइट AI-926 रियाद से रवाना होगी. यह फ्लाइट आज दोपहर एक बजे रवाना होकर रात्रि 8 बजे दिल्‍ली एयरपेार्ट पहुंचेगी. चौथी फ्लाइट AI-1242 दोपहर करीब 1:15 बजे ढाका से मुंबई के लिए रवाना होगी. यह फ्लाइट दोपहर करीब 3:30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी.

Vande Bharat Mission के तहत, मलेशिया के कुआलालंपुर से तमिलनाडु के त्रिची के लिए 177 भारतीयों को लेकर एक विशेष उड़ान भरी गई है. Vande Bharat Mission A special flight carrying 177 Indians from Kuala Lumpur, Malaysia to Trichy, Tamil Nadu.

Vande Bharat Mission के तहत, मलेशिया के कुआलालंपुर से तमिलनाडु के त्रिची के लिए 177 भारतीयों को लेकर एक विशेष उड़ान भरी गई है.

इन दो विदेशी शहरों से मुंबई पहुंचेंगी दो फ्लाइट्स
वंदे भारत मिशन के तहत आज नेवार्क और मनीला से दो फ्लाइट्स मुंबई के लिए रवाना की जाएंगी. मनीला से आने वाली फ्लाइट आज ही मुंबई पहुंच जाएगी, जबकि नेवार्क से आने वाली फ्लाइट को दो दिन लगेंगे. उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, आज शाम करीब 6:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1387 मनीला से रवाना होगी और रात्रि करीब 11 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं नेवार्क से एयर इंडिया की फ्लाइट AI-144 मुंबई के लिए देर रात्रि 11:55 पर रवाना होगी. इस फ्लाइट को मुंबई पहुंचने में करीब 48 घंटे का समय लगेगा. फिलहाल, निर्धारित शेड़यूल के तहत यह फ्लाइट 12 मई की तड़के मुंबई पहुंचेगी. इन मुसाफिरों के आगमन से संबंधित सभी तैयारियों को दिल्‍ली और मुंबई एयरपोर्ट पर पूरा कर लिया गया है.

इन विदेशी शहरों से पहुंचे हैं करीब 2600 भारतीय
वंदे भारत मिशन के तहत, बीते 3 दिनों में 6 देशों से 8 नवजात सहित करीब 1450 भारतीय नागरिकों को उनके वतन पहुंचाया जा चुका है. इसमें सर्वाधिक 533 भारतीय नागरिकों को दुबई से लाया गया है. इसके अलावा, अबुधाबी से 177, सिंगापुर से 234, ढाका से 168, बहराइन से 177 और रियाद से 152 भारतीय ना‍गरिकों को लाया गया है. बहराइन से आने वालों में 5 नवजात बच्‍चे भी शामिल है. इसके अलावा, शनिवार देर रात करीब 1200 मुसाफिरों को भारत के विभिन्‍न शहरों में पहुंचाया जा चुका है. इनमें दोहा से 172, शारजहां से 184, कुवैत से 177, श्रीलंका से 178, लंदन से 326 और कतर से 175 भारतीय नागरिक अपने वतन पहुंच चुके हैं.

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 10, 2020, 8:27 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button