Uncategorized
नये पदस्थ कलेक्टर श्री सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों से की बातचीत
नये पदस्थ कलेक्टर श्री सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों से की बातचीत
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नारायणपुर – नये कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह आज जिले के इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर औपचारिक चर्चा की । उन्होंने जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतुं अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों में की जा रही व्यवस्था और क्वारंटीन श्रमिकों के बारे में भी बताया।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले में आर्थिक गतिविधियों के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी। उन्हांेने मीडिया प्रतिनिधियों से कोरोना से लोगों को जागरूक करने पूरा सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने में मीडिया की अहम् भूमिका होती है। जिसे आप लोग अच्छी तरह निभा रहे हैं। अभी तक अपना जिला कोरोना संक्रमण से अछूता है। यह जागरूकता का परिचय है। कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियांे से जिले के विकास के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि कोई भी मीडिया प्रतिनिधी कभी भी अपनी बात या सुझाव मुझे आकर या दूरभाष पर भी दे सकता है। अच्छे सुझावों का स्वागत रहेगा। इस अवसर पर एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय श्री शशिरत्न पाराशर, सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100