छत्तीसगढ़

8 लाख के इनामी  नक्सली ने नक्सलवाद के विचारधारा से तंग आकर पुलिस के समक्ष आत्मसमपण किया

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-दंतेवाड़ा -दंतेवाड़ा 8 लाख के इनामी  नक्सली ने नक्सलवाद के विचारधारा से तंग आकर पुलिस के समक्ष आत्मसमपण किया बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी के कुशल मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्दशानुसार जिले मे चलाए जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज प्लाटून न 24 का डिप्टी कमांडर प्रदीप उर्फ भीमा कुंजाम वर्ष 25 पिता हूरों निवासी जबेली थाना अरनपुर नक्सलियों के विचारधारा से तंग आकर छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव व सीआरपीएफ डीआईजी डी एन लाल के  समक्ष आत्मसमर्पण किया शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमपण पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पलाव के द्वारा 10 हजार रुपये का राशि प्रदाय किया । राजा ध्रुव की रिपोर्ट

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button