मतगणना के परिणाम को लेकर तेज हुई प्रत्याशियों की धडक़न
भिलाई नगर विस का परिणाम आयेगा सबसे पहले
देर शाम तक पता चलेगा किसकी बनेगी सरकार
भिलाई। विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को ईव्हीएम में कैद मतों की गणना कल 11 दिसंबर को होने जा रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। इस चुनाव में दुर्ग जिले की हाइप्रोफाइल सीट भिलाई नगर का सिकंदर कौन होगा यह सबसे पहले पता चलेगा। जिले की छह सीटों में से सबसे आखिरी में अहिवारा विधानसभा का परिणाम आने का अनुमान है। इस बीच भावी परिणाम को लेकर सभी प्रत्याशियों की धडक़न तेज हो गई है।
दुर्ग जिले की सभी छह विधानसभा की मतगणना कल मंगलवार को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। इनके लिए जिला प्रशासन की ओर से श्री शंकराचार्य कालेज जुनवानी भिलाई में तैयारी पूरी कर ली गई है। सबसे पहले भिलाई नगर विधानसभा का परिणाम आएगा। ऐसा इस विधानसभा में बूथों की संख्या काफी कम होने के चलते है। भिलाई नगर में कुल 161 बूथ है इसलिए केवल 11 चरण में यहां की गणना पूरी हो जाएगी। इसके विपरीत अजा सुरक्षित अहिवारा में 241 बूथ है। लिहाजा यहां की मतगणना 17 चरण में पूरी होने से परिाणम सबसे आखिर में आने का अनुमान है।
कल होने वाले मतगणना को लेकर राजनीतिक पार्टी और उसने प्रत्याशियों ने भी अपनी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना एजेंटों को समय से पहले ही अपनी चिन्हित जिम्मेदारी वाली जगह में पहुंचने का निर्देश दिया गया है। मतणना के साथ आने वाले परिणाम को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धुकधुकी बढ़ी हुई है। मतगणना स्थल का स्ट्रांग रूम सुबह 7 बजे खोला जाएगा। ठीक 8 बजे मतगणना शुरू होगी। पहले चक्र का परिणाम 9 बजे तक स्पष्ट हो जाने का अनुमान है। प्रशासन ने हर चक्र के परिणाम की घोषणा के बाद ही अगले चक्र की मतगणना शुरू करने की बात कही है।
निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थल पर तथा उसके बाहर खड़े लोगों को नतीजे से अवगत कराने लाउडस्पीकर की व्यवस्था कर रखी है। लाउडस्पीकर के माध्यम से हर चक्र के परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा मतगणना स्थल के बाहर डिस्पले के माध्यम से भी आम जनता नतीजे और रुझान देख सकेंगे।
गौरतलब रहे कि दुर्ग जिले की सभी छह सीटों पर इस बार प्रत्याशियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ है। भिलाई नगर से भाजपा के प्रेमप्रकाश पांडेय व कांग्रेस के देवेन्द्र यादव के बीच सीधा तथा कश्मकश भरा मुकाबला हुआ है। वैशाली नगर में भाजपा के विद्यारतन भसीन और कांग्रेस के बदरुद्दीन कुरैशी के बीच जनता ने किसे चुना है यह भी कल पता चल जाएगा। दुर्ग ग्रामीण में भाजपा के जागेश्वर साहू व कांग्रेस के सांसद ताम्रध्वज साहू के बीच हुए मुकाबले को लेकर भी स्थिति कल स्पष्ट हो जाएगी। अहिवारा में भाजपा प्रत्याशी सांवलाराम डाहरे व कांग्रेस के रुद्र गुरु, पाटन में कांग्रेस के भूपेश बघेल व भाजपा के मोतीलाल साहू, और दुर्ग शहर में कांग्रेस के अरुण वोरा भाजपा की चंद्रिका चंद्राकर व जोगी कांग्रेस के प्रताप मध्यानी के बीच मचे चुनावी घमासान के अंतिम परिणाम पर मतदाताओं की निगाहें टिकी हुई है।