जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने किया पदभार ग्रहण

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने किया पदभार ग्रहण
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जशपुर- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश के तहत् कलेक्टर महोदव कावरे ने पदभार ग्रहण किया। वे इससे पूर्व कोष लेखा एवं पेंशन के संचालक पद पर पदस्थ थे।
श्री कावरे ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। श्री कावरे ने स्टेनों कक्ष, कलेक्टर
न्यायालय, अधीक्षक कक्ष, एनआईसी, भू-अभिलेख, योजना एवं सांख्यिकी, स्थापना शाखा, लोक सेवा केन्द्र, क्रेडा सहित समस्त विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त विभागों के कर्मचारियों को टेबल में नेम प्लेट लगाने एवं दस्तावेजों का सही तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, वनमंडलाधिकारी कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत के एस मंडावी, डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100