Uncategorized
जिला कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित : एक जून से करेगा कार्य

जिला कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित : एक जून से करेगा कार्य
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि होने के कारण बाढ जैसी स्थिति निर्मित होने की आशंका और प्राकृतिक तथा नैसर्गिक घटनाओं में तत्कालीक राहत प्रदान करने तथा सूचनाओ के आदान-प्रदान के लिए जिला कार्यालय मुंगेली के कक्ष क्रमांक 121 को बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष आगामी एक जून से कार्य प्रारंभ करेगा।
इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रंमाक 07755-264440 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुराधा अग्रवाल हांेगे। इनका मोबाईल नंबर 7828072221 है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100