राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राएं द्वारा कोरोना संकट के बारे में कर रहे जागरूकता का प्रचार -प्रसार

संवाददाता प्रयास कैवर्त/चंद्रसेन पटस्कर
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राएं द्वारा कोरोना संकट के बारे में कर रहे जागरूकता का प्रचार -प्रसारसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना संकट की इस घड़ी पर जहां स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग से लेकर स्थानीय जिला प्रशासन दिन रात लोगों को सेवाएं दे रहें हैं तो वहीं अब राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं भी इस संकट काल में लोगों की भरपूर मदद कर अपना पूरा सहयोग शासन प्रशासन को दे रहें हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं।
डॉ. भंवर सिंह पोर्ते आदिवासी महाविद्यालय मरवाही के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा वैश्विक महामारी करोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आगे आकर बढ़ चढ़कर इस कार्य में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। प्रायः देखा गया है कि बैंकों, सहकारी संस्थाओं, चौक चौराहों आदि जगहों पर भीड़ भाड़ बने रहने के कारण कोरोना संक्रमण का भय बना रहता है। इन बैंकों व संस्थाओ में लोगों की भीड़ को नियंत्रित व क्रमबद्ध खड़ा कर उनसे शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए आग्रह किया जाता है। इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनकर बैंक व अन्य संस्थाओं में प्रवेश करने के लिए कतार बद्ध दूरी बनाकर एक-एक कर प्रवेश करने हेतु प्रेरित किया जाता है।
इस कार्य हेतु थाना प्रभारी मरवाही द्वारा स्वयंसेवी छात्रों को पहचान पत्र व मार्गदर्शन भी दिया गया। रासेयो के इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में अधिकारी अरुण कुमार साहू, प्रभारी सचिव एवं छात्र अजय साहू, अनिल सिंह, नर्मदा प्रसाद केंवट, कृपाल सिंह, अंकित तिवारी, अमर सिंह, शिवम, भूपेंद्र
सिंह, अरुण सिंह, रवि कुमार, शशिकांत, प्रदीप के द्वारा मरवाही के चौक – चौराहे, सड़क, बैंक व बाजार आदि में इस महामारी से बचने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।