कलेक्टर श्री शरण हुए कार्यमुक्त, नए कलेक्टर श्री शर्मा कार्यभार ग्रहण किया
कलेक्टर श्री शरण हुए कार्यमुक्त, नए कलेक्टर श्री शर्मा कार्यभार ग्रहण किया
श्री शरण ने श्री शर्मा को कार्यभार सौपासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कवर्धा, । कबीरधाम जिले के नए कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज कार्यभार ग्रहण किया है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने नवपदस्थ कलेक्टर श्री शर्मा को कार्यभार ग्रहण कराने की औपचारिकताए पूरी की। इस अवसर पर श्री शरण ने कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा को जिले की नई जिम्मेदारी मिलने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने भी श्री अवनीश कुमार को नई जिमेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री शरण ने जिले के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों का परिचय भी कराया। सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने श्री शर्मा और श्री शरण को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा श्री अवनीश कुमार शरण को संचालक तकनीकी शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण बनया गया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, अपर श्री जेके ध्रुव, जिला कोषालय अधिकारी श्री भोजेश देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100