Pakistan made absurd statement on the construction of Ram temple India said the purpose of spreading hate will not be fulfilled | राम मंदिर के निर्माण पर पाकिस्तान ने दिया बेतुका बयान, भारत ने कहा- नफरत फैलाने का मकसद पूरा नहीं होने देंगे | nation – News in Hindi
(सांकेतिक तस्वीर)
वहीं भारत सरकार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की इस टिप्पणी की निंदा की है. भारत ने पाक के बयान को ठुकरा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा गया कि ‘भारत के अंदरूनी मामलों पर पाक की टिप्पणी खारिज करते है. कानून और सर्वधर्म सम्मान पाकिस्तान के चरित्र में नहीं है. कहा कि भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देकर नफरत फैलाने के मकसद की निंदा करते हैं.’ (रिपोर्टर शैलेंद्र वांगू का इनपुट)
While ???? is grappling with unprecedented #COVID19, RSS-BJP combine is busy unabashedly advancing “Hindutva” agenda. The commencement of construction of a Mandir at the site of Babri Masjid is another step in this direction & Govt & people of ???????? condemn it in the strongest terms. pic.twitter.com/1V4iWW7tvi
— Spokesperson ???????? MoFA (@ForeignOfficePk) May 27, 2020
Coronavirus कैसे बदल सकता है आपकी जिन्दगी? इस सर्वे में लें हिस्सा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 28, 2020, 8:43 AM IST