देश दुनिया

2 दिन में मिल सकती है गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जताया आंधी और हल्की बारिश का अनुमान | Weather- IMD predicts thunderstorm and light rain next 2 days | nation – News in Hindi

2 दिन में मिल सकती है गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जताया आंधी और हल्की बारिश का अनुमान

शुक्रवार को मिल सकती है गर्मी से राहत

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने कहा, ‘पश्चिमी विक्षोभ और पूर्व-पश्चिम कुंड के प्रभाव से 28-30 मई तक हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना है.

नई दिल्ली. झुलसाने वाली गर्मी के बीच एक अच्छी खबर आई है, मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार शुक्रवार से गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. विभाग ने कहा आंधी और और हल्की बारिश से लोगों को कुछ राहत मिलेगी. बारिश के साथ ही तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बारिश और धूलभरी आंधी के चलते लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है. हालांकि बारिश का दौर कितना लंबा चलेगा और इससे तापमान में कितनी गिरावट दर्ज होगी इस संबंध में मौसम विभाग ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. लेकिन माना जा रहा है कि

29 मई से होगा लू की स्थिति में सुधार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने कहा, ‘पश्चिमी विक्षोभ और पूर्व-पश्चिम कुंड के प्रभाव से 28-30 मई तक हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना है. 28 मई से उत्तरी भारत में अधिकतम तापमान कम होने के आसार हैं, वहीं 29 मई से लू की स्थिति में भी सुधार होगा.’ मौसम विभाग ने इस बदलाव के पीछे लोकल वेदर फैक्टर बताया है.

नौतपा के कारण लगातार चल रही लू25 मई से शुरू हुए नौतपा (Nautapa 2020) ने देश के कई राज्यों की हालत खराब कर दी है. नौतपा (Nautapa 2020) के शुरुआत से ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए. बता दें कि विभाग ने फिलहाल अगले 24 घंटों में लगातार लू चलने की आशंका जताई है. विभाग ने अपने अनुमान में कहा, ‘उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के निकटवर्ती आंतरिक हिस्सों और मैदानी भागों में जारी शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण, अभी चल रही लू के अगले 24 घंटे तक जारी रहने की आशंका है.

इन राज्यों में रहा इतना तापमान
यूपी के बांदा और हरियाणा के हिसार में भी बुधवार को 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इधर उत्तर प्रदेश के झांसी में 47 डिग्री सेल्सियस, महाराष्ट्र के नागपुर में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान, सोनगांव और अकोला में 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बीकानेर में 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड तापमान रहा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली को छोड़ MP की ओर बढ़ा टिड्डियों का दल, UP-महाराष्ट्र भी पहुंच रहा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 28, 2020, 7:40 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button