Fire breaks out hotel near Metro Cinema in South Mumbai few people trapped inside | मुंबईः होटल फॉर्च्यून में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 25 रेजिडेंट डॉक्टर | maharashtra – News in Hindi


फोटो साभार: ANI
धोबी तालाब के पास मौजूद होटल फॉर्च्यून की दूसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी है. होटल में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है.
फायर ब्रिगेड (Fire brigade) की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस होटल में लगभग 25 रेजिडेंट डॉक्टर रह रहे थे. आग लगने के बाद सभी डॉक्टरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसके साथ ही 5 लोगों को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सीढ़ी और बीए सेट्स का उपयोग करके बचाया गया. हालांकि होटल में आग कैसे लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
About 25 resident doctors who were at the hotel have been evacuated safely. Firefighting & rescue operations still underway: Mumbai Fire Brigade https://t.co/wlMpPd9zDd pic.twitter.com/SrTmH5SN1g
— ANI (@ANI) May 27, 2020
होटल की ओर से भी आग लगने की वजह से बारे में अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है. फायर ब्रिगेड की ओर से दिए गए आधिकारिक बयान में बचाव कार्य जारी होने की बात कही गई है. दमकल विभाग का कहना है कि बचाव अभियान अभी भी चल रहा है. होटल में लगी इस आग से कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ेंः-
हवाई यात्रा के लिए दो घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट, पूरी करनी होंगी ये 15 शर्तें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 28, 2020, 12:06 AM IST