देश दुनिया

ममता बनर्जी का दावा, मैंने अमित शाह से कहा कि आप ही चला लीजिए बंगाल की सरकार, तो उन्होंने जवाब दिया… | mamata banerjee says about conversation to amit shah on west bengal situation covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi

ममता बनर्जी का दावा, 'मैंने अमित शाह से कहा कि आप ही चला लीजिए बंगाल की सरकार, तो उन्होंने जवाब दिया...'

ममता बनर्जी ने दी जानकारी दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई.

ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से अपील करना चाहती हूं कि वे स्थिति पर गौर फरमाएं.’

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले डेढ़ लाख के पार पहुंच गए हैं. पश्चिम बंगाल (West bengal) में कोविड 19 महामारी के साथ-साथ अम्‍फान चक्रवात ने भी कहर बरपाया है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से अपील करना चाहती हूं कि वे स्थिति पर गौर फरमाएं.’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि अगर आप मानते हैं कि पश्चिम बंगाल अपने हालात को नहीं संभाल सकता तो आप ही इसको संभाल लीजिये. इसके बाद अमित शाह ने कहा कि चुनी हुई सरकार को हम कैसे तोड़ सकते हैं. मैंने उन्हें य‍ह कहने के लिए धन्‍यवाद दिया.’

 

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील की है वे स्थिति पर गौर करें. मैं चाहती हूं कि प्रधानमंत्री इस मामले में हस्‍तक्षेप करें. यह राजनीति का समय नहीं है. बिहार समेत बीजेपी शासित अन्‍य राज्‍यों में कोविड 19 के केस बढ़ रहे हैं. भारत एक देश है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकना चाहिए.’

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि रेलवे द्वारा काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में लाने को राज्य जन स्वास्थ्य के लिये गंभीर खतरे के तौर पर देखता है. बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में रोज श्रमिक विशेष ट्रेन भेजने की रेलवे की कथित “सनक” भरी कार्यप्रणाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की.

News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 27, 2020, 11:53 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button