छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पुलिस हर मामले में संवेदनशीलता व तत्परता से कार्य करेगी – एएसपी झा
भिलाई । आज दोपहर सेक्टर 6 स्थित कंट्रोल रूम में नवपदस्थ एएसपी शहर रोहित झा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री झा ने इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के बीजीपी डीएम अवस्थी आईजी रतनलाल डांगी व एसपी प्रखर पाण्डेय के मंशा अनुरूप वह इस जिले मेें कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कार्य करेंगे। उनके द्वारा प्राप्त निर्देशों को धरातल पर उतारने का काम भी करेंगे। पुलिस हर मामले में पूरी संवेदनशीलता व तत्परता के साथ हर कार्यवाही को करेगी। जनता में पुलिस के प्रति विश्वाश जागे उसका भी विशेष ख्याल रखा जायेगा।