छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इंदिरा मार्केट के दुकान का फिर गिरा छज्जा,

नाराज दुकानदारों ने तत्काल बुलवाया विधायक को और दिखाये काम्पलेक्स की जर्जरता को

खतरों के बीच पल पल कर रहे है दुकानदार अपना व्यापार

DURG  । शहर के हृदय स्थल में स्थित इंदिरा मार्केट का निर्माण 40 साल पहले किया गया था। अब यहां के दुकानों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। इस भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कई बार दीवार का प्लास्टर और छज्जा का बड़ा बड़ा हिस्सा गिर चुका है। आज भी इंदिरा मार्र्केट काम्पलेक्स के प्रथम तल में स्थित जगदीश टेलर्स के दुकान का छज्जा का एक बड़ा हिस्सा गिर गया इससे कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। इस काम्पलेक्स के  संधारण किये जाने की बार बार मांग के बावजूद निगम द्वारा थूक पालिस कर इतिश्री कर लिया जाता है और निगम द्वारा इसके आड़ में लाखों का बारा न्यारा कर लिया जाता है। इस काम्लेक्स की जर्जरता को लेकर यहां के दुकानदार हमेशा दहशत के बीच अपना व्यापार करते है। आज फिर जगदीश टेलर्स के दुकान का छज्जा गिरने से यहां के नाराज दुकानदार तत्काल विधायक अरूण वोरा को यहां बुलवाकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए वास्तुस्थिति दिखाई।  और बताया कि काम्पलेक्स का छज्जा गिरने की घटनाएं निरंतर हो रही है। ऐसी स्थिति में भीड़-भाड़ वाले इस क्षेत्र में कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। प्रतिदिन यहां शहर के एवं आसपास के गांवो से हजारों की संख्या में लोग खरीदी बिक्री करने के लिए पहुंचते है। किन्तु नगर निगम द्वारा हर वर्ष अरबो का बजट पास किया जाता है फिर भी इस मार्केट का संधारण भी नहीं हुआ। दुकानदारों की नाजराजग देखते हुए विधायक वोरा ने तत्काल नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी को बुलाकर संपूर्ण इंदिरा मार्केट के संधारण के लिए प्रस्ताव बनाकर जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने साफ-सफाई नही किए जाने से वातावरण प्रदूषित होने की बात कही साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए पार्किग की मांग एवं इंदिरा मार्केट मुख्य मार्ग में स्थित शौचालय की दयनीय स्थिति की भी शिकायत की। जिससे विधायक ने शौचालय का संधारण कार्य करने 5 लाख की राशि स्वीकृत की। वहीं महापौर धीरज बाकलीवाल ने इंदिरा मार्केट के व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि निगम के द्वारा संधारण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही मार्केट क्षेत्र में महासफाई अभियान प्राथमिकता से शुरु किया जाएगा।

इंदिरा मार्केट में एमआईसी प्रभारी भोला महोबिया, दीपक साहू, राजेश शर्मा, दिलीप बाकलीवाल, दिलीप मारोटी, जगदीश टेलर्स के संचालक, बहादुर अली थरानी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button