देश दुनिया

तेलंगाना: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, बचाने की कोशिशें जारी | Telangana 3-year child fell in 150 feet deep open borewell in Medak | nation – News in Hindi

तेलंगाना: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, बचाने की कोशिशें जारी

फोटो साभारः ANI

तेलंगाना (Telangana) के मेदक जिले में दुर्घटनावश बोरवेल (Borewell) में एक 3 साल बच्चा गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली. तेलंगाना (Telangana) के मेदक जिले में दुर्घटनावश खुले बोरवेल (Borewell) में एक 3 साल बच्चा गिर गया. स्थानीय पुलिस अधिकारी और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बोरवेल में पानी नहीं निकलने से उसे खुला छोड़ दिया गया था. अधिकारियों का कहना है कि बच्चा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेतों में टहला रहा था, तभी अचानक खुले हुए बोरवेल में गिर गया.

150 फीट गहरा हो सकता है बोरवेल
अधिकारियों के मुताबिक, बोरवेल 150 फीट गहरा हो सकता है. बोरवेल में बच्चे को सांस लेने में किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए ऑक्सीजन पाइप को बोरवेल में छोड़ा गया है. इसके साथ ही बोरवेल के चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
देश में बोरवेल में किसी बच्चे के गिरने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देश के अन्य राज्यों में लोगों की लापरवाही के कारण मासूम बच्चे ऐसे खुले बोरवेल में गिर चुके हैं. लोग बोरवेल से सिंचाई या पानी के दूसरे अन्य कम को तो करते हैं. लेकिन बाद में वे उस बोरवेल में बंद नहीं करते हैं. जिसकी वजह से बच्चे खेलते-खेलते उसमें गिर जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः-

भैंसा ने ऐसे लिया अपने ऊपर जुल्म करने वालों से बदला, Video देख कहेंगे, ‘शाबाश’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 27, 2020, 9:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button