छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से राशि देने के लिए धन्यवाद दिया

हामतवाही के किसान सीताराम को मिला प्रथम किस्त की राशि 12 हजार रूपये
लॉकडाउन के समय राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि

सबका संदेश सउत्तर बस्तर कांकेर 27 मई 2020

कोविड-19 महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के द्वारा लॉकडाउन के प्रभावित किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है राजीव गांधी किसान न्याय योजना, इस योजना के माध्यम से किसानों को चार किस्तों में धान खरीदी के अंतर की राशि प्रदान की जा रही है। कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम हामतवाही के किसान सीताराम नुरूटी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि पर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि मुझे 49 हजार रूपये मिलने वाली राशि में से 12 हजार 400 रूपये की पहली किस्त खाता में आ गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान के बेटा ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है, मुझे पहली किस्त की राशि मिली है, जिसे मैं अपने खेती में लगाऊंगा और अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। उन्होंने बताया कि फसल उत्पादन के लिए खेत में कृषि विभाग के माध्यम से बोर खनन करवाया गया, जिसमें मुझे सब्सीडी भी मिला है। उनकी माता जी श्रीमती रामको बाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को कोटिश धन्यवाद देते हुए बताती है कि कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।
किसान सीताराम नुरेटी बताते हैं कि सबसे पहले खेत में खाने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में धान का पैदावार नहीं होता था, जब से मैं वैज्ञानिक पद्धिति से कृषि करना प्रारंभ किया हॅू, तब से पैदावार में लगातार बढोतरी हो रहा है। उन्होंने इस वर्ष 60 से 70 क्विंटल धान की बिक्री करने की जानकारी दी। कोराना वायरस संक्रमण काल में किसान सीताराम ने रबी सीजन ग्रीष्मकालीन मक्का की खेती के कार्य में गांव के पांच से छः लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया हैं, उनके द्वारा मक्का की खेती में प्रति वर्ष एक से ढ़ेड लाख रूपये का आमदनी प्राप्त की जा रही है और तेंदुपत्ता तोड़ाई से भी आमदनी प्राप्त की जाती है, किसान सीताराम ने बताया कि उनके टीकरा जमीन से प्रतिवर्ष तेंदुपत्ता तोडकर 25 से 30 हजार रूपये मे बेचते है, जिसका बोनस राशि भी मिलता है।
किसान सीताराम ने बताया कि कोरोना संकट काल में गांव के कोई भी व्यक्ति दूसरें राज्य में श्रमिक के कार्य करने के लिए बाहर नहीं गये हैं। गांव के सभी लोग अपने-अपने घरों में लॉकडाउन का पालन भी कर रहें है, जिससे कोरोना महामारी को हराने में हमें सफलता मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से राशि देने के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button