Basatr-नवीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरहरपुर में अतिथि शिक्षक हेतु 12 जून तक आवेदन आमंत्रित

सबका संदेश
नवीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरहरपुर में अतिथि शिक्षक हेतु 12 जून तक आवेदन आमंत्रित
उत्तर बस्तर कांकेर 27 मई 2020
– शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नवीन संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरहरपुर के लिए अतिथि शिक्षक के लिए 12 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर में पंजीकृत डाक से शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदको का चयन मेरिट के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। हिन्दी, गणित और विज्ञान विषय के लिए एक-एक पद पर भर्ती किया जायेगा। आवेदक संबंधित विषय में स्नातक द्वितीय श्रेणी में उर्त्तीण हो, एम.एड और बी.एड अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेब साईड डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट कांकेर डाट जीओव्ही डाट इन में जाकर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।