छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी चिकित्सालय के डॉ राजू भैसारे लगातार तीसरे कार्यकाल हेतु आईएपीएम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष निर्वाचित

भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के सीनियर कंसलटेंट (पैथोलॉजी) को इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट, छत्तीसगढ़ चेप्टर का लगातार तीसरे कार्यकाल, 2019-20 हेतु अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

रायपुर में आयोजित 16वें स्टेट कांँफ्रेंस में विधिवत् इसकी घोषणा की गई। यह पद उनके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पैथोलॉजी को बढ़ावा देने और पैथोलोजिस्ट के अच्छे कार्यों को नेशनल लेवल पर सुचारू रूप से आगे बढ़ाने हेतु प्रदान किया गया है।

डॉ राजू भैसारे ने बताया कि हर वर्ष राज्य के विभिन्न शहरों में पैथोलॉजी की स्टेट कांँफ्रेंस एवं भिलाई में हिमेटोलाजी अपडेट, सायकोलाजी अपडेट का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के पैथोलॉजिस्ट को इस विषय में अपडेट रखने हेतु कराते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी इन सब आयोजनों से प्रभावित होकर एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने वर्ष 2020 हेतु नेशनल कांँफ्रेंस छत्तीसगढ़ राज्य में कराने हेतु अनुमति प्रदान की है, यह हमारे और हमारे राज्य के लिये एक गौरव का विषय है। इस तरह के आयोजन से देश-विदेश के चिकित्सक हमारे राज्य में आते हैं, जिससे हमारे राज्य की पहचान बनती है और हमें मरीजों की जाँच हेतु वर्तमान की एडवांस पद्धतियों का अनुभव प्राप्त होता है। उन्होंने राज्य के सभी पैथोलॉजिस्ट को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button