छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों का ( increment) वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 रोके जाने का विरोध।
छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों का ( increment) वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 रोके जाने का विरोध।।। मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को समस्त कर्मचारियों को वेतन वृद्धि प्रदाय करने विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन प्रेषित अटल नगर नवा रायपुर–/// छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा आज दिनांक 27 मई 2020 को जारी आदेश जिसमें कोरेना की आड़ में कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 को विलंबित रखे जाने जारी हुआ है जिसका विभाग अध्यक्ष कार्यालय
इंद्रावती भवन के कर्मचारियों में नाराजगी व्याप्त है विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ द्वारा उक्त आदेश का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को आदेश संशोधित करते हुए कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदाय करने मांग किया है छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं संचार प्रभारी नवीन अग्रवाल ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में राज्य के कर्मचारी लॉग डाउन में भी अपना जान जोखिम में डालकर सरकारी कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं ।।। ज्ञात है कि सातवें वेतनमान के एरियर की राशि एवं महंगाई भत्ता अभी कर्मचारियों को प्राप्त नहीं हुआ है उसके बाद कर्मचारियों का जो अधिकार होता है साल में एक बार वार्षिक वेतन वृद्धि जो जुलाई 2020 में लगना है उसको भी आज दिनांक 27 मई को वित विभाग से आदेश जारी कर कोरेना के आड़ में विलंबित रखा जा रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है । कर्मचारियों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए 1 दिन का वेतन अपनी सहमति से मुख्यमंत्री सहायता कोष में पहले ही दिया जा चुका है कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हितों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर वार्षिक वेतन वृद्धि इंक्रीमेंट प्रदाय करने आदेश प्रसारित करने का संगठन द्वारा मांग किया गया है ।।। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर , महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी, संचार प्रभारी नवीन अग्रवाल, जयंत यादव, राजेश varkade, सुनील कुमार, सीएल शर्मा, रामसागर कोसले पीआर अहीर पीआर ठाकुर , आर के जेटले, मंजू कुजूर अल्पना दाऊ , गौरी छुरा मुकेश राजपूत, मुकेश जगत रजनीsh, शर्मा दीपक देवांगन , वीरेंद्र राठौड़, शेखर साहू आदि पदाधिकारियों ने मांग किया है ।। डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100