छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र ने 19 फरवरी को प्राइम रेल्स के उत्पादन में नया कीर्तिमान रचा

भिलाई इस्पात संयंत्र, 19 फरवरी, 2019 को 4052 टन प्राइम रेल्स का उत्पादन कर एक और नया कीर्तिमान दर्ज करने में सफल हुआ है। ज्ञात हो कि संयंत्र के दोनों रेल मिलों के संयुक्त उत्पादन के समन्वित प्रयास ने उत्पादन का नया बेंचमार्क स्थापित किया है। रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने 2806 टन और यूआरएम ने 1246 टन प्राइम रेल्स का उत्पादन किया है।

 

 

विदित हो कि रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल और यूआरएम बिरादरी के इस उपलब्धि पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री पी के दाश ने बीएसपी टीम की सामूहिक क्षमताआंे पर विश्वास व्यक्त करते हुए बधाई दी और कहा कि भिलाई बिरादरी वित्तवर्ष 2018-19 में भारतीय रेलवे की 10 लाख टन रेल्स के माँग की आपूर्ति को पूरा करने में सक्षम होगी। उन्हांेने इस अवसर पर इस उपलब्धि में सहयोग प्रदान करने वाले आरएसएम व यूआरएम के शिफ्ट में कार्य संपादित करने वाले अधिकारियों और संयंत्र के विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सम्बद्ध विभागों को भी बधाई दी।

Related Articles

Back to top button