नलकूप खनन से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है एवं उन्होंने विधायक रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया
सबका संदेश
विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन के प्रयासों से ग्राम पंचायत बिलोरी में खुदा दो नलकूप.. विधायक ने कहा शुद्ध पेयजल हमारी प्राथमिकता
नलकूप खनन से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है एवं उन्होंने विधायक रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया
जगदलपुर विधायक रेखचंद के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु लगातार नलकूप खनन का कार्य किया जा रहा है आज ग्राम पंचायत बिलोरी के भाटीगुडा प्राथमिक शाला के पास एवं बेदारगुडा में आंगनबाड़ी केंद्र के पास नलकूप का खनन किया गया इस अवसर पर विधायक रेखचंद जैन ने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री की मंशा प्रदेश के हर ग्राम पंचायत के हर मजरे टोले तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की है और उनकी मंशा के अनुरूप हमारा प्रयास है कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी जगहों पर नलकूप और नलजल योजना के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएO
आज विधायक रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य जिशान कुरैशी ,जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय विधि विभाग जिलाध्यक्ष अवधेश झा ग्राम पंचायत बिलोरी के सरपंच उमन बघेल ,सचिव कोमल किशोर प्रवीण जैन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे-
एजेंसी व खबरों के लिए 9425569117