sabkasandesh.रायपुर, 27 मई 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मानव तीर्थ संस्था बेमेतरा के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर मुख्यमंत्री को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर आयुर्वेदिक औषधि सर्वज्वरहर चूर्ण के पैकेट भेंट किये। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह औषधि इम्युनिटी बढ़ाती है और कोरोना महामारी से बचाव हेतु मजबूत रोगप्रतिरोधक क्षमता की बड़ी भूमिका है, संस्था के द्वारा निःशुल्क वितरण के लिए 50 हजार पैकेट तैयार किये गए हैं। इस अवसर पर डॉ. शारदा शर्मा, श्री अवधेश पटेल, श्री राजेन्द्र वर्मा और श्री साधन भट्टाचार्य उपस्थित थे।