श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन

दुर्ग – श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के द्वारा इस सत्र में ’’बायोटेक्नालाजी स्कोप एण्ड इम्पैक्ट आॅन इंडियन सोसायटी ’’ पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें कल्याण पी. जी. काॅलेज भिलाई की बायोटेक्नालाॅजी की सहायक प्राध्यापक डाॅ. सौम्या खरे ने विषय से संबधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाष डाला एवं विद्यार्थियो का ज्ञानवर्धन किया। उन्होने विभिन्न क्षेत्रो में बायोटेक्नालाॅजी के विकास संबंधी तथ्यो की विवेचना की । कृषि मेडिकल इंडस्ट्री एवं रिसर्च में बायोटेक्नालाॅजी के महत्व के बारे में विद्यार्थियों ने समझा। भारत एवं हमारे छत्तीसगढ़ में बायोटेक्नालाॅजी के स्कोप के विषय में विद्यार्थियों से चर्चा की गई एवं बताया गया कि इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाए हैं।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डाॅ. रक्षा सिंह ने व्याख्यान की सराहना करते हुए छात्रों को बायोटेक्नोलाॅजी विषय में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक रिचा तम्बोली ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन बायोटेक्नोलाॅजी विभागाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सोनी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।