छत्तीसगढ़

नन्द कुमार बघेल पर शिकायत दर्ज प्रांतीय अखंड ब्राम्हण समाज के दिशा निर्देश

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

नन्द कुमार बघेल पर शिकायत दर्ज
प्रांतीय अखंड ब्राम्हण समाज के दिशा निर्देश पर जिला इकाई जांजगीर के अध्यक्ष अजय शर्मा, संयोजक प्रेमचंद शर्मा सोमेश शुक्ला राजेन्द्र शुक्ला राहुल शर्मा कान्हा तिवारी लालू मिश्रा महिला प्रकोष्ठ से उपाध्यक्ष मोहिनी शुक्ला सरिता पांडेय रेखा त्रिपाठी सुचिता मिश्रा एवम् ममता तिवारी द्वारा नन्द कुमार बघेल द्वारा ब्राम्हण एवम् हिन्दू देवी देवताओं के सम्बन्ध में आपत्ति जनक टिप्पणी किए जने के कारण पुलिस मै आपत्ति दर्ज की

 

गई।ध्यान देने योग्य बात ये है कि ब्राम्हणों के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी कर जनमानस को ब्राम्हण के विरूद्ध तैयार कर रहे हैं।ताकि लोग विरूद्ध हो हिंदुत्व के विरूद्ध हो।नन्द कुमार ब्राम्हणों के विरूद्ध ही क्यों??? ये अति सयो दन शील बात है।देखिए यदि यादव सोनार धोबी कुम्हार आदि का विरोध करेंगे तो यही होगा कि यादव से दूध नहीं लेंगे सुनार से गहने नहीं बनवाएंगे धोबी से कपड़े नहीं धुलवाएंगे कुम्हार से मिट्टी घड़े नहीं लेंगे। इसके बावजूद वो सब हिन्दू थे और हिन्दू ही रहेंगे।किन्तु ये नन्द कुमार पुरजोर विषवमन ब्राम्हणों पर कर रहें हैं ताकि लोग ब्राम्हण से घृणा करने लगे उनसे कोई पूजापाठ न करवाएं।ऐसे में संस्कार न करवाएं।ऐसे में संस्कार के लिए किसी मल्ला या पादरी के शरण में जाएंगे। दरअसल नन्द कुमार बघेल २००० साल पुराना जोशुआ प्रोजेक्ट के अग्रवाहक बनकर सामने आए है जो ब्राम्हण के विरूद्ध जनमानस को तैयार करने में लगे है ताकि न ब्राम्हण रहे न धर्म कर्म रहे न रहे हिंदुत्व।हमारा विरोध प्रथम दृष्टि में नन्द कुमार का विरोध जरूर है किन्तु सूक्ष्म दृष्टि से देखें तो पाएंगे कि ये ब्राम्हण समाज द्वारा हिन्दू और हिंदुस्तान को बचाने की एक सार्थक कोशिश मात्र है जो नंदकुमार बघेल को रास नहीं आ रहा है धर्म के प्रति धर्म में लड़ाई करवा रहा है। जय परशुराम

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button