देश दुनिया

असम: राज्य के सात जिले आये बाढ़ की चपेट में, करीब 2 लाख लोग प्रभावित | Assam- Seven districts of the state hit by floods around 2 lakh people affected | nation – News in Hindi

असम: राज्य के सात जिले आये बाढ़ की चपेट में, करीब 2 लाख लोग प्रभावित

बाढ़ की चपेट में आए जिले

असम (Assam) में आई बाढ़ (Flood) से फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई. बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई.

गुवाहाटी. कोरोना महामारी के बीच असम में आई बाढ़ (Flood) ने लोगों की समस्या को और अधिक बढ़ा दिया है. मंगलवार को बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई वहीं एक हजार हेक्टेयर से ज्यादा जगह पर लगी फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई. बाढ़ के कारण लगभग 1.95 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने कहा कि गोलपारा और तिनसुकिया जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों को 35 राहत शिविरों में शरण दी गयी है. केंद्रीय जल आयोग ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट जिले में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है जबकि जिया भराली सोनितपुर जिले में खतरे के निशान से ऊपर थी.

इतने लोग हुए बाढ़ से प्रभावित
प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, गोलपारा में सबसे अधिक 1.68 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि नलबाड़ी में 10,943 और डिब्रूगढ़ में 7,897 लोग प्रभावित हैं. इसमें कहा गया है कि तिनसुकिया में बाढ़ से 3,455 लोग प्रभावित हैं जबकि लखीमपुर में 2,970, दरांग में 845 और धेमाजी में 610 लोग प्रभावित हैं. नलबाड़ी जिले में एक तटबंध टूट जाने से सड़क डूब गयी.

बुलेटिन में कहा गया है कि नलबाड़ी जिले में मानस नदी पर लकड़ी का एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया वहीं गोलपारा जिले में भी एक सड़क पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. असम और मेघालय में 26 मई से 28 मई तक भारी बारिश के अनुमान के साथ रेड अलर्ट जारी करने वाले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों तक तीनों प्रदेशों की स्थिति गंभीर बनी रहने की संभावना जताई है.

 

ये भी पढ़ें : लू से जूझ रहा पूरा उत्तर-पश्चिम भारत, इन इलाकों में आज हो सकती है बारिश

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 27, 2020, 11:24 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button