असम: राज्य के सात जिले आये बाढ़ की चपेट में, करीब 2 लाख लोग प्रभावित | Assam- Seven districts of the state hit by floods around 2 lakh people affected | nation – News in Hindi
बाढ़ की चपेट में आए जिले
असम (Assam) में आई बाढ़ (Flood) से फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई. बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई.
इतने लोग हुए बाढ़ से प्रभावित
प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, गोलपारा में सबसे अधिक 1.68 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि नलबाड़ी में 10,943 और डिब्रूगढ़ में 7,897 लोग प्रभावित हैं. इसमें कहा गया है कि तिनसुकिया में बाढ़ से 3,455 लोग प्रभावित हैं जबकि लखीमपुर में 2,970, दरांग में 845 और धेमाजी में 610 लोग प्रभावित हैं. नलबाड़ी जिले में एक तटबंध टूट जाने से सड़क डूब गयी.
Assam: Flash floods in parts of Kamrup district due to incessant rains in the region. (26.05.20) pic.twitter.com/SiMdpsBO5H
— ANI (@ANI) May 27, 2020
Assam: Floods in parts of Dibrugarh district due to incessant rain in the region. (26.05.20) pic.twitter.com/BVUobetz6i
— ANI (@ANI) May 27, 2020
बुलेटिन में कहा गया है कि नलबाड़ी जिले में मानस नदी पर लकड़ी का एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया वहीं गोलपारा जिले में भी एक सड़क पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. असम और मेघालय में 26 मई से 28 मई तक भारी बारिश के अनुमान के साथ रेड अलर्ट जारी करने वाले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों तक तीनों प्रदेशों की स्थिति गंभीर बनी रहने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें : लू से जूझ रहा पूरा उत्तर-पश्चिम भारत, इन इलाकों में आज हो सकती है बारिश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 27, 2020, 11:24 AM IST