कांग्रेस: ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ गीत के साथ मरकाम ने श्रमिक सहायता केंद्र में सेवादाताओं का किया सम्मान
सबका संदेश, कोंडागाँव, 26 मई 2020- छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने पिछले 10 दिनों से लगातार 24 घण्टे श्रमिको की सहायता केंद्र में बारी बारी से अपनी सेवा देने वाले समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं, मीडिया के साथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। विदित हो पिछले 16 मई से प्रारम्भ श्रमिक सहायता केंद्र के माध्यम से हजारों श्रमिक जो इस मार्ग से होकर आवागमन कर रहे थे उनको यथासम्भव सहयोग प्रदान कर उनके खाने पीने की व्यवस्था कर यदि कोई श्रमिक पैदल जा रहा था तो उसके लिए वाहन की व्यवस्था कर कोई श्रमिक दुपहिया वाहन से जा रहा था तो उसके लिए ईंधन की व्यवस्था यहां तक कि उसके गाड़ी के खराब टायरों को बदलवाकर उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुँचाने का प्रयास अनवरत किया गया।
आज कोरोना काल मे जबकि ये जानते हुए भी की आने जाने वाले श्रमिको में से कोई संक्रमित भी हो सकता है की परवाह ना कर कार्यकर्ता लगातार उनकी सहायता में डटे रहे रात के समय में भी अस्थाई टेंट में अलग अलग पालियों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व मीडिया के कुछ साथी श्रमिको की सहायता में लगे रहे जहा कार्यकर्ता इस सेवा कार्य मे लगे रहे वही कोंडागांव के बहुत से व्यवसायी समाज सेवी व संस्थाओं के लोग लगातार इस कार्य मे सहयोग हेतु बिस्कुट,फल, चाय आदि का सहयोग प्रदान करते रहे साथ ही शासकीय कर्मचारी भी समयानुसार इस सेवा कार्य मे सहयोग प्रदान करते रहे। इन सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए छग प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी को साधुवाद प्रेषित किया इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह के साथ उन्होंने हम होंगे कामयाब एक दिन का गीत गाकर सबकी हौसला अफजाई की व आज कोरोना की जंग में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ाई लड़ रहे चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस के जवानो, सफाई कर्मियों व समस्त कोरोना योद्धाओं के जय जयकार के नारे लगाए और कहा कि कोरोना हमारे कोरोना योद्धाओं की मेहनत और देश और प्रदेशवासियो की हिम्मत से जरूर हारेगा। इस अवसर पे प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम व जिलाध्यक्ष झुमुक दिवान ने पूरे कार्यकर्ताओ की ओर से इस सेवाकार्य की प्रेरणा देने के लिए छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का शाल श्रीफल से सम्मान किया तथा सभी ने उपस्थिति मीडिया कर्मियों के साथियों व अन्य लोगो से आने वाले समय में यदि कोई श्रमिक भाई मुसीबत में हो की जानकारी उपलब्ध करवाने का निवेदन किया जिससे उसकी सहायता की जा सके ।
http://sabkasandesh.com/archives/53751
http://sabkasandesh.com/archives/53738
http://sabkasandesh.com/archives/53494
http://sabkasandesh.com/archives/53484
http://sabkasandesh.com/archives/53742