छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर प्रवासी मजदूरों को कराया स्वल्पाहार

भिलाई । जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण एवं ब्लॉक कांग्रेस भिलाई चरोदा के संयुक्त तत्वाधान में सिरसागेट चौक पर झीरम श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया। झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेसजनों के द्वारा प्रवासी मजदूरों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया।

निर्मल कोसरे अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण के नेतृत्व में झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश कोई भूखा ना रहे इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रवासी मज़दूरों को आज 25 मई को चौदहवां दिन जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस भिलाई चरोदा एवं विभिन्न समाजसेवियों के सहयोग से सुबह 5 से 9 बजे तक सिरसा गेट चौक भिलाई- 3 में पानी, पोहा, बिस्किट, मिक्चर गाठिया एवं पराठा वितरण किया गया। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर 25 मई 2013 को शहीद हुए स्व नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा, दिनेश पटेल सहित 32 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट मौन रखा गया।

इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, जिला महामंत्री सुजीत बघेल, नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी, एल्डरमैन राजेश बघेल, पार्षद मोहन साहू, एलबी वर्मा, प्रकाश लोहाणा, कमलेश चंद्राकर, पप्पू चंद्राकर, डे साहब वर्मा, मिलिंद दानी, नीरज वैद्य, संजय बंछोर, रवि वर्मा, अशफाक अहमद, डामेन्द्र परगनिहा, अब्दुल रज्जाक, संजय बुरड़, कलिंदरी नायक, कुमुद मढ़रिया, सेवक कुमार, एम शरद कुमार, सुमन साहू, नौशाद सिद्दीकी, नसीम खान, हरेन्द्र बघेल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button