किस प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बंधेगा, इस इंतजार की घड़ी 11 दिसंबर को खत्म हो जाएगी
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- विधानसभा चुनाव में राजधानी की चारों सीटों पर किस प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बंधेगा, इस इंतजार की घड़ी 11 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। राजधानी में पूरे दिन पब्लिक चाय की दुकानों, पान की गुमटियों, ऑटो में सफर कर रहे यात्री, कार्यालयों के कर्मचारी आंकड़ों के साथ हार-जीत की चर्चा में मशगूल नजर आए। आम लोग भी कयास लगाते रहे। गांव की चौपालों में भी चर्चा गरम रही। सोमवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय गांधी मैदान में सन्नााटा पसरा था। कार्यालय में सभी कुर्सियां खाली नजर आई, क्योंकि कांग्रेस के ज्यादातर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंच गए थे। कांग्रेस कार्यालय के बाहर कुछ कार्यकर्ता कुर्सी पर बैठकर कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस उधेड़बुन में लगे रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117