छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

Bhilai:रिसाली क्षेत्र के (मुस्लिम समाज) ने लॉकडाउन का पालन कर घरों में ही पढ़ी (ईद) की नमाज,

कोरोना को खत्म होने औ अमन जैन के लिए किये दुआ

भिलाई।  देश में लगातार बढ रहे कोरोना के प्रकोप के कारण पूरे देश सहित दुर्ग भिलाई में भी किये गये लॉकडाउन के कारण रिसाली निगम क्षेत्र के भी मुस्लिम समाज के लोगों ने लॉकडाउन का पालन कर अपने अपने घरों में (चार रकाअत नफील नमाज) पढे और देश ही नही पूरी दुनिया से कोरोना जैसी खतरनाक बिमारी को खत्म करने और देश में अमन चैन के लिए दुआएं की।

ईद-उल-फितर के मौके पर रिसाली नगर निगम क्षेत्र में निवासरत मुस्लिम भाईयों ने लॉकडाउन का अक्षरश पालन करते हुए त्यौहार की खुशियां पहली बर घर में ही मनायें। रिसाली सेक्टर स्थित मस्जिद अहले सुन्न्त वल जमाअत में सुबह 7 बजे इमाम हाफिज सनाउल्लाह और मुअज्जन हाजी जुल्फिकार हुसैन तथा मस्जिद कमेटी के दो अन्य लोगों ने ईद की नमाज अदा की इस दौरान मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई। स्थानीय मुस्लिम समुदाए के लोगों ने कोराना संकट से उपजी देशव्यापी लॉकडाउन के चलते इस बार ईद की नमाज पढने के लिए ईदगाह नही जा पाने के कारण  अपने अपने घरों में (ईद) की नमाज पढ़े, लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने पहचान और रिश्तादारों के यहां इस बार न जाकर अपने घरों से ही दूरभाष के माध्यम से देर शाम तक ईद की मुबारकबाद देते रहे। मुबारकबाद देने का सिलसिला शाम तक चलता रहा।

अधिकारियों ने बाजारों का किया निरीक्षण और वसूला जुर्माना

रिसाली निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा सोमवार को सभी वार्डों के बाजारों, चैाक-चौराहों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का व्यापक निरीक्षण किया गया। शासन के आदेश पर शनि-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के बाद सोमवार को रिसाली क्षेत्र के बाजारों व चैक चैराहों में काफी चहल पहल दिखाई दी। प्राय: सभी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ खरीददारी करते हुए नजर आए। राहत की बात यह है कि कुछ एक दुकानों को छोड़कर अधिकतर दुकानों में संचालकों द्वारा क्रेताओं से सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराया गया। लोग भी मास्क पहनकर खरीददारी करते देखे गए। (फुटकर सब्जी विक्रेताओं) ने भी मास्क पहनकर समझदारी का परिचय दिया। वहीं आजाद मार्केट स्थित विदेशी शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों की उमडृी भीड़ को हटाकर सभी को कतारबद्ध कर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराया गया व शराब विक्रेता दुकानदार को गाईड लाईन का पालन कराने की सख्त चेतावनी दी गई। कृष्णाटाकीज रोड रिसाली में जेब में मास्क लेकर अनावश्यक रूप से घुम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए टीम द्वारा मास्क पहनाया गया व दाण्डिक शुल्क वसूल किया गया। टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा के चैक चैराहों में बिना मास्क के घुम रहे लोगों को कोरोना वासरस के संक्रमण के बढते प्रकोप की जानकारी देकर मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया गया तथा 1300 रूपये का दाण्डिक शुल्क वसूल किया गया। निरीक्षण के दौरान रिसाली निगम के सहायक राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा एवं राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, रमेश्वर निषाद सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button