छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

Durg:दुर्ग महापौर ने जलगृह विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा, कार्य में लापरवाही नही किया जायेगा बर्दास्त

दुर्ग। महापौर (धीरज बकलीवाल) द्वारा आज जलगृह विभाग और अमृत मिशन योजना की बैठक लेकर मिशन के सभी कार्यो को जल्द पूरा करने को निर्देश दिये। उन्होनें अमृत मिशन के कार्यो में हो रहे विलंब के लिए नाराजगी व्यक्त कर कहा लेबर की कमी और सामान की आपूर्ति एडवांस में रखें । यदि कोई समस्या हो तो मुझे सीधे बतायें। आपकी लापरवाही का खामियाजा आम जनता नहीं भुगतेगी । बैठक में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, जलगृह विभाग प्रभारी संजय कोहले,सुशील बाबर कार्यपालन अभियंता, उपअभिंयंता भीमराव, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, एवं अमृत मिशन के मनोज सिंग, एवं कपिश व अन्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि शहर में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाईन विस्तार एवं कनेक्शन जोडऩे का कार्य निरंतर किया जा रहा है। परन्तु कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन के कारण लेबर नहीं आ पा रहे हैं जिससे कार्य की प्रगति धीमी हो गई है। इससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है इस संबंध में आज महापौर श्री बाकलीवाल ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर अमृत मिशन के कार्यो की जानकारी ली । उन्होनें खोदे गये गड्डों को जल्द से जल्द समतलीकरण करने तथा लीकेज आदि के कार्य को तत्काल करने निर्देश दिये। उन्होनें जलगृह विभाग और मिशन के अधिकारियों से कार्यो की समस्या की जानकारी ली। विभाग और मिशन के अध्किारियों ने महापौर को बताया कि कोरोना काल के कारण (लेबर क्वारेंटाईन) में रुके हुये हैं उन्हें आने की इजाजत नहीं मिल रहा है कार्य को जल्द पूरा करने 100 अधिक लेबर की आवश्यकता है ताकि कार्य प्रभावित ना हो। उन्होनें बताये अमृत मिशन कार्य के साथ ही पुराना पाइप लाईन लीकेज के कार्य का सामान ना होने से कार्य करने में विलंब हो रहा है। महापौर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कार्य ना रुके आने वाले समय में बारिश चालू हो जाएगा काम करने में काफी परेशानी होगी। अत: मिशन का कार्य करने लेबर की आपूर्ति जल्द किया जावे और वे सामान की भी व्यवस्था बना कर रखें। उन्होनें कहा सबसे पहले जहॉ खुदाई की गई है वहॉ पानी डालकर जल्द समतलीकरण करें। इंदिरा मार्केट,हटरी बाजार आदि क्षेत्रों में पाइप लाईन डालकर खुदाई कर छोड़दिया गया है जिससे आम जनता काफी परेशान है। उन्होनें कहा लेबरों की व्यवस्था जल्द कर पहले बाजार क्षेत्र के गड्डों को भर कर कार्य पूरा करें । उन्होनें कहा अमृत मिशन के कार्यो को पूरा करने जलगृह विभाग और मिशन के अधिकारी आपस में सामान्यजस्य बनाकर रखें । उन्होनें कहा कनेक्शन टूटने पर और लीकेज होने पर तत्काल उसका मरम्मत अवश्य किया जावें। उन्होने कहा जिस वार्ड में कार्य किया जाता है वहॉ के पार्षद और आम नागरिकों से संपर्क बनाकर रखें।

Related Articles

Back to top button