Bhilai:पैदल अपने गांव जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए (अग्रसेन जन कल्याण समिति) ने महापौर को दो हजार जूते चप्पल दिये दान
भिलाई। सोमवार को भिलाई के अग्रसेन जन कल्याण समिति ने बहुत ही सराहनी पहल की है। कोरोना खिलाफ लड़ाई में भिलाई वासियों की मदद के साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए भी सार्थक प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज अग्रसेन जन कल्याण सेवा समिति ने महापौर व भिलाई नगर विधायक (देवेंद्र यादव) को 2000 चरण पादुकाओं का दान किया है। ताकि महापौर इन चरण पादुकाओं को जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करा सकें। बाहर प्रदेश से लौट रहे कई मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े है। ऐसे जरूरमंद असहाय लोगों की महापौर देवेंद्र यादव और उनकी टीम व शहर के सभी समाज सेवी संस्थाएं अपनेे अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। ऐसे में जो पैदल आ रहे है। उन लोगों के पैर पर छाले न पड़े। इसके लिए अग्रसेन जन कल्याण समिति ने बहुत ही सराहनी पहल कर ऐसे लोगों को चरणपादुका उपलब्ध कराने दान किया है। जिसकी महापौर देवेंद्र यादव ने जमकर सराहना की और कहा कि कोरोना वायरस जैसी कितनी भी बड़ी समस्या आ आए। हम सब इसी तरह मिलकर एक दूसरे की मदद करके सभी समस्याओं को हराएंगे औैर हम सब जरूर जीतेंगे।