रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा नरेन्द्र मोदी फिर से

कोंडागांव । कोंडागांव में आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन लिया जिसमे मुख्यमंत्री जी के साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे भी शामिल हुई । कार्यक्रम का नाम कलस्टर बस्तर एवं कांकेर लोकसभा दिया गया । जिसमें बस्तर एवम कांकेर लोकसभा छेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोगो अपने अत्यधिक आत्मविश्वास की वजह से विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है । लेकिन इस बार ऐसी गलती नही करनी है और पूरे जोश के साथ दोनों विधानसभा में में भाजपा को विजयी बनाना है और माननीय नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनना है ।
रमन सिंह ने कार्यक्ररताओ को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने नरवा घुरवा का नारा बस्तर के लोगो को छलने के लिए रखा है । भाजपा की सरकार की योजनाओं से लोगों को बहुत लाभ मिल है लेकिन कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को सिर्फ झूठे वादे करके ठग रहीं हैं ओर बीजेपी की सभी योजनाओं को बंद करके यहाँ के पंचायतों से पैसा वापस मंगवा रही है । न किसानों का कर्जा माफ हो रहा है ना बिजली का बिल हाफ हो रहा है ।
उन्होंने आगे कहा कि कभी कभी अच्छा काम करने की वजह से भी हार का सामना करना पड़ता है जिस तरह की एक अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी कभी कभी अपनी ही गलती की वजह से हिट विकेट हो जाता है और मैच से बाहर हो जाता है छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार के साथ भी वही हुआ है हमने अच्छा काम तो किया पर हम अत्यधिक विस्वास में रहने की वजह से आउट हो गए ।
कार्यक्रम के अंत मे सभी ने खड़े होकर पुलवामा में शहीद होने वाले जवानों के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रधंजलि दी गई और कार्यकम का समापन किया गया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008