Uncategorized

मालवाहक पीकप वाहन के ड्राईवर से मारपीट एवं लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को मरवाही पुलिस ने किया गिरफ्तार

रविशंकर कैवर्त के साथ चंद्रसेन पाटस्कर की खास रिपोर्ट
छत्तीसगढ़
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

मालवाहक पीकप वाहन के ड्राईवर से मारपीट एवं लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को मरवाही पुलिस ने किया गिरफ्तार

मरवाही । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पपरौड़ी, थाना – जैतहरी, जिला – अनूपपुर, मध्यप्रदेश निवासी मालवाहक पीकप वाहन के ड्राईवर ने मरवाही थाना में सूचना दी कि 25/5/2020 को वह जितेन्द्र कुमार गुप्ता
(वाहन मलिक) के मालवाहक पीकप वाहन क्रमांक MP 65 GA 1128 में धान भरकर हेल्फर स्वरूप सिंह के साथ खुटाटोला से पेन्ड्रा गया हुआ था, जिसमें धान को बेचने के बाद खुटाटोला वापस जाते समय पीकप वाहन में कपड़ा एवं कोलड्रिंक भरके वाहन में लेकर वापस जा रहे थे, तभी अचानक मरवाही विकासखण्ड के ग्राम धरहर के पास चारपहिया ओमनी वाहन क्रमांक CG 04 HD 5420 में पांच लोग सवार होकर आए और पीकप वाहन को ओवरटेक करके सामने से रोककर ड्राईवर और हेल्फर के ऊपर राड, लाठी – डंडे से हमला कर दिया, अचानक हुए हमले से ड्राईवर घबरा कर अपनी जान बचाने, पीकप वाहन को छोड़कर भाग गया, जिससे ड्राईवर और हेल्फर दोनों को शारीरिक रुप से चोट आई है, तब चोरों ने पीकप वाहन में रखे कपड़ा, कोल्ड्रिंक, मोबाइल एवं अन्य समानों को लूट लिया , जिसकी कुल कीमत 62460 रुपए बताई जा रहीं है , जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले पांच में से चार आरोपियों

 

को पीकप वाहन के ड्राईवर ने पहचान करके प्रकाश नारायण, शेषनारायण हरिजन, हरण गोस्वामी एवं लल्लू गोस्वामी के रुप में आरोपियों की पहचान की है, लूटपाट के कार्य को अंजाम देने में

 

प्रयुक्त हुई ओमनी वाहन के आरोपित ड्राईवर की पहचान नहीं हो पाई है, जिसमें पांच आरोपियों में से दो आरोपियों को ओमनी वाहन समेत, थाना मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही कर रही है एवं बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है ।

 

विज्ञापन समाचार ब एजेंसी के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button