Uncategorized

कलेक्टर श्री एल्मा ने लोगों से अपील की लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन का करें सहयोग चेक पोस्ट पर हर आने-जाने वालों को रोककर उनकी जांच हो रही नौतपा के पहले दिन एस.डी.एम. ने कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को मास्क व  सनिटाइजर दिए

कलेक्टर श्री एल्मा ने लोगों से अपील की
लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन का करें सहयोग
चेक पोस्ट पर हर आने-जाने वालों को रोककर उनकी जांच हो रही
नौतपा के पहले दिन एस.डी.एम. ने कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को मास्क व  सनिटाइजर दिए
    नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
 नारायणपुर जिले में जारी लॉकडाउन एवं धारा 144 के बीच नगर की सभी सीमाओं को सील करने के साथ चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके तहत जिले के भरंडा और भाटपाल में चेकपोस्ट बनाकर बाहर से आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। बिना पास व प्रशासनिक अनुमति के लोगों को जिले में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही आवाजाही करने वाले सभी लोगों की मेडिकल टीम के साथ गहन जांच व पूछताछ की जा रही है। आज नौतपा के पहले दिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश नाग ने भरंडा व भाटपाल चेकपोस्ट में कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को मास्क व सनिटाइजर प्रदान किया गया।
जिले में कोरोना की रोकथाम एवं फैलने से रोकने के लिए दूसरे जिले से आने वाले वाहनों व उसमें सवार लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चेक पोस्ट पहुंचने वाले सभी लोगों का मोबाइल नंबर, पता व पेशा समेत अन्य जानकारी दर्ज की जा रही है। यहां 24 घंटे पुलिस बल के साथ ज़िला प्रशासन के अधिकारी व मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है, जो हर आने-जाने वालों को रोककर उनकी जांच कर रहे हैं। बिना जरूरत एवं अनुमति पास के किसी को भी चेक पोस्ट पार नहीं होने दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा लोगों से अपील की कि लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। स्वंय सुरक्षित रहें और लोगों की सुरक्षा पर ध्यान दें। कलेक्टर श्री एल्मा ने चेक पोस्ट पर अधिकारी-कर्मचारियों की पालियों में ड्यूटी लगाई गई है। बाहर से आने वालें प्रवासियों के लिए जिले में 14 क्वारंटाईन सेंटर बनाए गए है। जहाँ उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है। मेडिकल जांच कर उन्हें 14 दिवस के लिए क्वारंटाईन सेंटर रखा जा रहा है। किसी को भी बिना अनुमति के जिले बाहर नही आने-जाने पर नज़र रखी जा रही है ।
   सरकार ने चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। यह 18 से 31 मई तक लागू रहेगा। लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि जितना ज्यादा संभव हो सके वर्क फ्राम होम को प्राथमिकता दी जाए। सार्वजनिक स्थानों और काम करने की जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। गाइडलाइन के मुताबिक, शादी समारोहों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button