स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, HCQ दवा की खपत का रियलटाइम अपडेट दें | health ministry asks states for real time update of availability of hydroxychloroquine HCQ | nation – News in Hindi


स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्यों को निर्देश.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने यह निर्देश इसलिए दिए हैं ताकि इससे आगे की रणनीति बनाने में मदद मिले और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्त संख्या में एचसीक्यू (HCQ) उपलब्ध कराई जा सके.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह निर्देश इसलिए दिए हैं ताकि इससे आगे की रणनीति बनाने में मदद मिले और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्त संख्या में एचसीक्यू उपलब्ध कराई जा सके.
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में शीर्ष अफसर ने कहा है, ‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कई राज्य नेशनल पोर्टल पर एचसीक्यू से संबंधित रियलटाइम डाटा अपडेट नहीं कर रहे हैं. मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि आप लोग एचसीक्यू की उपलब्धता और खपत के रियलटाइम डाटा की जानकारी लगातार देते रहें. इससे आगे रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. ‘स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली स्थित सरकारी मेडिकल स्टोर डिपो से एचसीक्यू की टैबलेट राज्यों को पहुंचा रहा है. इसके साथ ही कुछ राज्यों और संस्थानों को सीधे मैन्यूफैक्चरर्स से लेने का अधिकार दिया गया है.
बता दें कि सरकार ने पिछले दिनों एक संशोधित परामर्श जारी कर गैर कोविड-19 अस्पतालों में काम कर रहे बिना लक्षण वाले स्वास्थ्यसेवा कर्मियों, निरुद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) में निगरानी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने संबंधी गतिविधियों में शामिल अर्द्धसैन्य बलों/पुलिसकर्मियों को रोग निरोधक दवा के तौर पर हाइडॉक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) का इस्तेमाल करने की सिफारिश की है.
News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?
इससे पहले जारी परामर्श में किए उल्लेख के अनुसार, कोविड-19 को फैलने से रोकने एवं इसका इलाज करने में शामिल बिना लक्षण वाले सभी स्वास्थ्यसेवा कर्मियों और संक्रमित लोगों के घरों में संपर्क में आए लोगों में संक्रमण के खिलाफ इस दवा का इस्तेमाल करने की भी सिफारिश की गई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना जांच में लापरवाही, गुरुग्राम की लैब ने 6 स्वस्थ लोगों को बताया पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 26, 2020, 4:26 PM IST