देश दुनिया

4500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन Vivo Y70s 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत- Vivo Y70s 5G launchde in china know price and specifications | tech – News in Hindi

ट्रिपल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन Vivo Y70s 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y70s 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

वीवो का यह पहला स्मार्टफोन है जो सैमसंग Exynos 880 SoC से लैस है. इसमें 5G फीचर दिए गए हैं. Vivo Y70s 5G में 6.53 इंच का डिस्प्ले, 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.

नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो (Vivo) ने Vivo Y70s 5G चीन में लॉन्च कर दिया. वीवो का यह पहला स्मार्टफोन है जो सैमसंग Exynos 880 SoC से लैस है. इसमें 5G फीचर दिए गए हैं. Vivo Y70s 5G में 6.53 इंच का डिस्प्ले, 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन की बिक्री अगले महीने से होगी. हालांकि फोन की ग्लोबल रिलीज कब होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह तीन रंगों Fog Illusion, स्टारलाइट ब्लू (Starlight Blue) और मून शैडो ब्लैक ( Moon Shadow Black) में उपलब्ध होगा.

कीमत
वीवो कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 6जीबी+128जीबी वाले Vivo Y70s 5G की शुरुआती कीमत 1,998 युआन ( करीब 21,200 रुपए) है. वहीं, 8जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 2,198 युआन (करीब 23,300 रुपए) है. फोन की बिक्री 1 जून से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- 6 कैमरे के साथ Redmi K30i 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमतVivo Y70s स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y70s डुअल सिम (नेनो) के साथ 6.53 इंच फुल-HD+(1,080×2,340 pixels) IPS LCD डिस्प्ले के साथ आएगा और इसका आस्पेक्ट रेश्यो फोन 19.5:9 है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.72 फीसदी है. इसमें Exynos 880 चिपसेट मिलेगा. यह Android 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर चलता है.

कैमरा
Vivo Y70s 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल होल-पंच सेल्फी कैमरा दिया गया है. आप कैमरे उपयोग करते समय नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, डायनामिक फोटो, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स और अन्य मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट ड्यूल-इंजन फ्लैश चार्जिंग के साथ आती है. फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए, 5 जी, 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है.

ये भी पढ़ें- Realme ने लॉन्च किए दमदार फीचर्स से लैस Realme Watch, Smart TV और Buds Air Neo, जानिए इनकी कीमत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 26, 2020, 12:31 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button